
रेहटी। भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के बाद अब कांग्रेस भी भारत जोड़ो अभियान यात्रा निकालेगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बुदनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा को लेकर बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की है। यात्रा की शुरूआत 9 अगस्त को मरदानपुर से होगी।
सलकनपुर मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बायां में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत जोड़ो अभियान यात्रा की शुरूआत मरदानपुर से होगी। इसके बाद यात्रा आंवलीघाट, मांगरा, मोगरा, नीमखेड़ी, मकोड़िया से सलकनपुर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। यात्रा का समापन सलकनपुर में किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण गुप्ता, विष्णु प्रसाद ठाकुर, इसरार मोहम्मद, चंद्रपाल पटेल, मलखान सिंह चंद्रवंशी, शैतान सिंह, गणेश, महेश, इरदिश खान, विपत सिंह उइके, कमलेश पटेल, अनूप पटेल, रामकरण यादव, राजेंद्र कोठारी, अनिरूद्ध दुबे, अरविंद पांडेय, नागेश गौर, राजू गौर, संदीप यादव, अमित पटेल, दीपक चौहान, मेहताब सिंह चौहान, वीरेंद्र दुबे, राधेकिशन नागर, बसंत उइके, अलताफ खान, केशव चौहान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



