Newsरेहटीसीहोर

रेहटी : नालियों पर अतिक्रमण, कैसे हो साफ-सफाई?

मेनरोड सहित अंदर बाजार में नालियों के उपर दुकानदारों ने करवा दिए पक्के निर्माण

रेहटी। बारिश के दिनों में हर साल रेहटी नगर की दुकानों में जलभराव की समस्या होती है। यह समस्या कई वर्षों से व्यापारियों के लिए मुसीबत बनी हुई है, लेकिन समस्या का कारण भी कहीं न कहीं व्यापारी ही हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि नगर के मुख्य मार्ग सहित अंदर बाजार की दुकानों के सामने बनी नालियों पर ज्यादातर दुकानदारों ने पक्के निर्माण करवा दिए हैं। पक्के निर्माण होने के कारण इन नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पाती है और यही कारण है कि पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी व्यापारियों की दुकानों में घुसता है।
रेहटी नगर में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। कई बार अतिक्रमण को लेकर मुहीम भी चलाई गई, लेकिन यह मुहीम यहां की राजनीति की भेंट चढ़ गई। स्थानीय व्यापारियों के दबाव में अतिक्रमण भी नहीं हट पाता है। अतिक्रमण की स्थिति इतनी ज्यादा गंभीर है कि अक्सर बाजारों में लोगों को चलने-फिरने की भी समस्याएं आती हैं। मुख्य मार्ग की दुकानें भी अतिक्रमण में है, लेकिन जब भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलती है तो इसका विरोध हो जाता है और राजनीतिक दबाव के कारण यह मुहिम आगे नहीं बढ़ पाती है।
शटर तक है दुकानों की अनुमति-
रेहटी नगर के मुख्य मार्ग पर नगर परिषद सहित कई निजी लोगों की दुकानें भी बनी हुर्इं हैं। नगर परिषद की दुकानों की अनुमति भी शटर तक है, लेकिन व्यापारियों ने शटर के आगे नालियों तक कब्जे कर रखे हैं एवं उनके ऊपर पक्के निर्माण करवा दिए हैं। पक्के निर्माण के कारण नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पाती है। साफ-सफाई नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी की निकासी रूक जाती है और फिर यही पानी व्यापारियों की दुकानों में घुसता है।
इनका कहना है-
रेहटी नगर में पहले से बने डेÑनेज सिस्टम के कारण पानी की निकासी बेहतर तरीके से नहीं हो पा रही है। कई जगह नालियों पर अतिक्रमण भी है, इसके कारण इन नालियों की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है। अब ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के साथ ही यहां के व्यापारियों से सहयोग की अपील करके इस समस्या का हल निकालेंगे, ताकि बारिश के दिनों में व्यापारियों को समस्याएं न आएं।
– वैभव देशमुख, सीएमओ, नगर परिषद, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button