रेहटी पुलिस की बड़ी सफलता, 15 साल पहले लापता हुई बालिका को खोज निकाला, अपनों से मिलकर छलकीं आंखें

सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने खाकी के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। पुलिस टीम ने 15 साल पहले लापता हुई एक नाबालिग बालिका को करीब डेढ़ दशक बाद सकुशल खोज निकाला और उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद जब बेटी घर लौटी तो परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
मामला 8 मई 2010 का है जब परिजनों ने रेहटी थाने में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी, लेकिन सालों तक बालिका का कोई सुराग नहीं मिल सका। वक्त बीतने के साथ केस की फाइल पुरानी होती गई, लेकिन पुलिस ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस पुराने मामले की फाइल फिर से खोली गई। एएसपी सुनीता रावत और बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में प्रधान आरक्षक सतीश रणवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की सक्रियता से मिली कामयाबी
पुलिस टीम ने पुराने रिकॉर्ड खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस उस युवती (जो अब वयस्क हो चुकी है) तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने उसे सकुशल दस्तयाब किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया।



