रेहटी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों के बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए अगल-अगल स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 115 लीटर देशी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की। गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेड़ा खनपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी नूरसिंह पिता उगरसिंह भिलाला निवासी खनपुरा खेड़ा के कब्जे से 55 लीटर देशी शराब कीमती 24800 रुपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 391/ 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार ग्राम जामुनिया बाजाप्ता में भी टीम द्वारा मौके पर दबिश दी जाकर एक आरोपी को ग्राम जामुनिया बाजाप्ता के कब्जे से 60 लीटर देशी शराब कीमती 33 हजार 200 रुपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी संध्या मिश्रा, उनि दीपक सर्राटी, महेश विश्वकर्मा, राम मनोहर, रामकुमार शर्मा, सउनि पदमसिंह जादौन, सुमेरसिंह उइके, लवकेश जाट, रामूलाल उइके, आंचलसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना कोतवाली पुलिस ने 2 वर्षों से फरार 5000 रुपए के ईनामी फरारी वारंटी को पकड़ा –