रेहटी पुलिस ने जमीनी विवाद में हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में दो लोगों के साथ मारपीट करके उनकी हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गए।
सीहोर जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दो लोगों की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 25 को फरियादी चंदन सिंह पिता ओमप्रकाश बेलदार उम्र 41 साल निवासी नीमखेड़ा थाना रेहटी जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी दौरान उनके साथ में जमकर मारपीट की गई। घटना के बाद ओमप्रकाश बेलदार को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया, जहां गंभीर चोट पाई गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 296,115(2),351(3),3(5),109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया। जांच के दौरान हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी राहुल चौधरी पिता रामभरोस चौधरी उम्र 25 साल, दिनेश चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 45 साल, रामभरोष चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 48 साल, रमेश चौधरी पिता मन्नूलाल चौधरी उम्र 70 साल सभी निवासी ग्राम मोगरा, थाना रेहटी जिला सीहोर को 8 मई 25 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डंडा एवं कुल्हाड़ी विधिवत जप्त की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार, दीपक सेन, मोहरसिंह, अभिषेक यादव, अविनाश तिलवारी, विकास नागर, आमीन शाह की सराहनीय भूमिका रही।