रेहटी। रेहटी पुलिस द्वारा एक बड़ी चोरी का खुलासा किया गया है। इसमें सोना-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान जप्त किया गया है। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व एएसपी गीतेेश गर्ग के निर्देशन, एसडीओपी बुधनी शशांक गर्जुर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है। एसडीओपी बुधनी शशांक सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि रेहटी थाने में फरियादी अजीत पंवार पिता गोपाल सिंह पंवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका सोना-चांदी के जेबरात रखा हुआ बैग देलावाड़ी जंगल मेें फारेेस्ट रेस्ट हाउस केे पास से चोरी हो गया। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 304/22 धारा 379 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की एवं अपने मुखबिरोें कोे भी सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल यादव पिता स्व. आनंद प्रकाश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम पानगुराड़िया को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात सहित मोबाइल कुल कीमत करीब 3 लाख रूपए का सामान बरामद किया है। चोरी के इस खुलासेे में थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत, एसआई कमलेश चौहान, एसआई दीपक सर्राटी, दीपक सेन, लवकेश जाट, ओमप्रकाश इरपाचे, रामवीर सिंह, प्रभुदयाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सक्र्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुलिस टीम कोे पुरस्कृत करने की घोषणा की है।