Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 10 लाख की 8 मोटरसाइकिलें पकड़ाई

मोटरसाइकिलें चुराकर नंबर प्लेट निकाल देते थे आरोपी, शोक पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

रेहटी। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस कई खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में रेहटी थाना पुलिस ने भी एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका अब तक कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं था, लेकिन रेहटी पुलिस ने इस चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर इनके पास से 10 लाख रूपए मूल्य की 8 मोटरसाइकिलें जप्त की हैं। इनमें पल्सर, अपाचे, होंडा साइन सहित कई अन्य गाड़ियां हैं। एसडीओपी शशांक गुर्जर ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि रेहटी थाने में फरियादी आशीष पिता हरीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी चकल्दी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी37एमएन4883 उनके घर के आंगन से रात को चोरी हो गई। इस मामले में रेहटी थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस दौरान मुखबिरों को भी सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर रेहटी पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग लगाई। इस दौरान संदेही समीम शाह पिता खालीद शाह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 आरा मशीन चौराहे के पास रेहटी एवं चंद्रपाल धुर्वे पिता उदयभान धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 गांधी चौक रेहटी को रोककर उनसे पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने रिहान शाह पिता चांद शाह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 छत्री मोहल्ला रेहटी के साथ चकल्दी में मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया। इन आरोपियों से कई अन्य चोरियों का सुराख भी मिला। इन तीनों ने बुधनी, भोपाल, रायसेन, हरदा जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। पुलिस ने चोरों के पास से 8 मोटरसाइकिल कीमत 10 लाख रूपए बरामद की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेष कहारे, टीम प्रभारी एसआई महेश सिंह धुर्वे, श्यामलाल वर्मा, फूलसिंह, जयनारायण, दीपक सेन, लवकेश जाट, जितेंद्र गौर, आमीन शाह, प्रवीण, रामूलाल उइके, विकास नागर, मांगीलाल, मनोहर सिंह, चंदर सिंह, विनोद वर्मा, प्रभुदयाल, अनोखीलाल की सराहनीय भूमिका रही।

मोटरसाइकिल चुराकर नंबर प्लेट निकाल देते थे-

पुलिस द्वारा पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पहले से कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला। चोर इतने शातिर थे कि मोटरसाइकिल चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट निकाल देते थे। उसके बाद मोटरसाइकिल को गिरवी रखकर ब्याज से पैसे ले लेते थे। तीनों आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपियों ने रेहटी के अलावा भोपाल, रायसेन, हरदा जिलों में भी कई मोटरसाइकिलें चुराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button