रेहटी पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, वारंटियोें की हुई धरपकड़, निकाला फ्लेग मार्च

- दो साल से फरार आरोपी सहित 3 वांरटियों को किया गिरफ्तार

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव कोे लेकर आचार संहिता प्रभावषील है। आचार संहिता का हर हाल में पालन होे, इसकोे लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार षुक्ला केे निर्देष पर लगातार अपराधियोें, वारंटियोें की धरपकड़ की जा रही हैै। इसी कड़ी में रेहटी पुलिस द्वारा जहां वाहन चैैकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेेट वाले दोे पहिया वाहन चालकों के चालान बनाए गए तोे वहीं उन्हें समझाईष भी दी गई कि वे बिना हेलमेेट के वाहन नहीं चलाएं।

रेहटी पुलिस ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटियों की धरपकड हेतु दिए गए निर्देशों के तहत एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 3 अजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। टीम ने अगल-अलग स्थानों से वर्ष 2022 से फरार आरोपी सुरेश नाथ पिता बटन नाथ निवासी चिचलाय खुर्द (स्थायी वारंटी), सुनील पिता प्रताप सिंह कीर निवासी प्रतापपुरा (गिरतारी वारंटी), दामोदर पिता गजराज सिंह चन्द्रवंशी निवासी सलकनपुर (गिरतारी वारंटी) को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि महेश सिंह धुर्वे, जयनारायण, जितेन्द्र गौर, अनोखीलाल गौर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
निकाला फ्लैग मार्च-
बुधनी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करानेे केे लिए बुधनी अनुभाग के रेहटी एवं शाहगंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों’ मे सीआईएसएफ की कंपनी एवं थाना बल द्वारा एरिया डोमीनेशन लैग मार्च किया गया। इसका उद्देश्य लोगों से संवाद करना एवं उन्हें बिना किसी भय, प्रलोभन या प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करने हेतु समझाइश देना है। इसके साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया गया और उन्हें हर परिस्थिति में पुलिस सहायता हेतु आश्वस्त किया गया।
इधर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एवं हाट बाजार, पटाखा बाजार व यातायात हेतु आवश्यक व्यवस्था को लेकर आष्टा एसडीएम स्वाति उपाध्याय, एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के साथ आष्टा हाट बाजार व पटाखा बाजार का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिए। आष्टा की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इस हेतु यातायात प्रभारी उप निरीक्षक ललित गुप्ता के साथ शहर की व्यस्ततम सड़कों का निरीक्षण किया व यातायात प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए। पटाखा बाजार में व्यापारियों को आवश्यक सुरक्षा उपाय हेतु आपातकालीन व्यवस्थाएं जैसे फायर सेफ्टी उपकरण, फायर ब्रिगेड, बिजली एवं एम्बुलेंस व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में एसडीओपी आष्टा के अतिरिक्त एसडीएम आष्टा, नगर पालिका सीएमओ, एमपीईबी आष्टा के अधिकारी, थाना प्रभारी आष्टा, यातायात प्रभारी आष्टा आदि उपस्थित रहे।