Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी पुलिस ने दो, पार्वती थाना पुलिस ने एक नाबालिक को किया बरामद

सीहोर। जिलेभर से गुम हो रहे नाबालिकों की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिले की रेहटी थाना पुलिस टीम द्वारा 2 एवं पार्वती पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक को बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी उमाशंकर पिता रविशंकर यदुवंशी निवासी सगोनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 मार्च 2024 को उसकी नाबालिक बेटी उम्र 14 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 134/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार फरियादी आत्माराम पिता मिश्रीलाल कीर निवासी पटरानी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 मार्च 24 को उसकी नाबालिक बेटी उम्र 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है। इस रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 146/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन घटनाओं के बाद एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा अलग-अलग जगह छानबीन की गई। इस दौरान पुलिस को दोनों ही मामलों में सफलता मिल गई। पुलिस ने नाबालिक बालिकाओं को बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नंदराम अहिरवार, सउनि राजकुमार यादव, सुमेरसिंह, रामूलाल उइके, जितेन्द्र गौर, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, प्रवीण सोलंकी, मनीषा वर्मा, आमीन शाह, विकाश नागर, विनोद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
गुजरात से किया नाबालिक को बरामद-
एक अन्य मामले में फरियादी राधेश्याम निवासी डाबरी कालोनी इंदौर नाका अलीपुर थाना पार्वती जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति भगाकर ले गया है। इस रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा अपहत नाबालिग बालिका की तलाश हेतु मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकि आधार पर पता चला कि अपहर्ता बालिका एवं अज्ञात आरोपी मोरबी गुजरात में है। इसके बाद टीम को मोरबी गुजरात भेजा गया। जहां पर अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की जानकारी बस स्टैंड मोरबी गुजरात के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीड़िता को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, जगदीश, सुशील साल्वे, सोमपाल वर्मा, सचिन, दुर्गाप्रसाद, गोपाल, रंजना, मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button