रेहटी पुलिस ने दुष्कर्मी को जेल भेजा, नाबालिक को खोजा

सीहोर। जिले की रेहटी पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं एक अन्य मामले में नाबालिक को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिले में अपराधों पर लगाम लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार फरियादी ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धर्मेश सिंह पिता मोहन सिंह ठाकुर निवासी इंडस टाउन मिसरोद भोपाल ने शादी का झांसा देकर मेरी मर्जी के विरूद्ध कई बार दुष्कर्म किया। शादी करने का बोलने पर वह गंदी-गंदी गालिया देता एवं मारपीट भी करता। जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 116/25 धारा 376,376(2)(एन),294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसकी कमान उनि भावना यादव ने संभाली। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना और सायबर सेल की मदद से आरोपी धर्मेश सिंह पिता मोहन सिंह ठाकुर निवासी इंडस टाउन मिसरोद भोपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि भावना यादव, लोकेश रघुवंशी, अभिषेक यादव, विजय यादव, अविनाश, मनोक, मोहर सिंह, रामूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।
नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को भेजा जेल-
रेहटी थाना पुलिस ने एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 7 माह को 2 अप्रैल 25 की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस मामले में थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 171/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम सउनि सुमेरसिंह उइके के नेतृत्व में गठित की गई। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना और सायबर सेल की मदद से सेठानी घाट नर्मदापुरम से आरोपी अर्जुन अहिरवार पिता हरगोविन्द अहिरवार उम्र 23 साल निवासी गुराडियाकला थाना बाबई जिला नर्मदापुरम हाल निवासी एसआरपी ग्रीन कालोनी नर्मदापुरम के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिवारजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि सुमेरसिंह उइके, लोकेश जाट, रामूलाल उइके, जितेन्द्र गौर, मनीषा वर्मा, निकिता, संध्या अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।