
रेहटी। नगरवासियों को अब बारिश के दिनों में जहां कॉलोनियों में होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी तो वहीं अब पेयजल भी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। इसके लिए जल्द ही रेहटी नगर के वार्डों में एसडीआरएफ योजनान्तर्गत आरसीसी नाला-नाली निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके अलावा जलप्रदाय योजना का सुदृढ़ीकरण एवं जल वितरण नालिकाओं का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को रेहटी के वार्ड क्रमांक एक एवं नवीन बस स्टैंड के पास भूमिपूजन किया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा। रेहटी में बारिश के दिनों में कॉलोनियों के अंदर जलभराव की गंभीर समस्या रहती है। हर वर्ष बारिश के दिनों में जहां कॉलोनियों की सड़कें पानी में डूब जाती हैं तो वहीं लोगों के घरों में भी पानी भरा जाता है, लेकिन अब इस समस्या से नगरवासियों को जल्द ही निजात भी मिलेगी। इसके लिए रेहटी नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है।
इतनी लागत से होगा निर्माण कार्य-
नगर परिषद रेहटी द्वारा नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए कई तरह के कार्य कराए जा रहे हैं तो वहीं कई कार्य भविष्य में भी कराए जाएंगे। वर्तमान में नाला-नाली निर्माण कार्य एसडीआरएफ योजनातर्गत कराए जा रहे हैं। योजनान्तर्गत रेहटी के विभिन्न वार्डों में कवर्ड नाला-नाली निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए करीब 198 लाख रुपए की लागत आएगी। इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी इनहेन्स इंटर प्राईजेस भोपाल है। निर्माण कार्य की शुरुआत कोलार कॉलोनी वार्ड नंबर एक से होगी। इसी तरह 185 लाख रुपए की लागत से जलप्रदाय योजना का सुदृढ़ीकरण एवं जल वितरण नालिकाओं का विस्तारीकरण कार्य भी किया जाएगा। इसकी निर्माण एजेंसी अरिहंत ट्रेडिंग होशंगाबाद है। शुक्रवार को इन कार्यों को भूमिपूजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पार्षदों में कुसुम ठाकुर, दीप्ति शुभम ठाकुर, पार्वती ओमप्रकाश माहेश्वरी, रीना मेहरबान सिंह, शमा लतीफ, हनीफ मारबाड़ी, पुरूषोत्तम दास, प्रेमलता बाई, कैलाश भिलाला, शिवनंदन सिंह ठाकुर, नंदकिशोर सैनी, नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख, उपयंत्री बलराम सिंह कुशवाह, जेपी चौहान, जीवन सिंह चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।