
सीहोर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। मूंग उपार्जन के लिए 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2023 तक किया गया है। इसके साथ ही अब किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की तिथि को भी 31 जुलाई 2023 तक बढ़ाया गया है। इससे किसानोें को राहत मिलेगी। दरअसल अभी भी बड़ी संख्या में किसानोें की मूंग घरों में रखी हुई है।