सीहोर। हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस बार भी पुलिस के शहीद जवानों की याद में सीहोर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दरअसल इस दिन पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने 1959 में चीन से लगने वाली भारतीय सीमा की सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए थे। इसी कड़ी में इस साल भी मध्यप्रदेश पुलिस के 17 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से देश में मिसाल कायम की थी। सीहोर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 1 सितंबर-22 से 31 अगस्त-23 तक की अवधि में अपनी कर्त्तव्य की वेदी पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 188 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम का वाचन पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया। रक्षित निरीक्षक मिलन जैन द्वारा शोक परेड की कमान संभाली तथा प्लाटूनों का नेत्तृव करते हुए शहीदों को शोक परेड सलामी दी गई। उक्त समारोह में अभिताभ मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रवीण सिंह अढ़ायच कलेक्टर, अभिलाष जैन तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश, मुकेश कुमार दांगी अपर सत्र न्यायाधीश विधिक सेवा, गीतेश गर्ग एएसपी, वृदावंन सिंह अपर कलेक्टर, निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक, सुश्री पूजा शर्मा अनु.अधि. (पुलिस) सीहोर, डॉं. आरके वर्मा जिला चिकित्सालय सीहोर, विकास खींची थाना प्रभारी कोतवाली, जगदीश सिंह सिद्धू थाना प्रभारी थाना मंडी, प्राची राजपूत सूबेदार, राहुल श्रीवास्तव उनि रक्षित केन्द्र उपस्थित रहे एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद पुलिस जवानों को याद किया। इस अवसर पर 18वी विसबल शिवपुरी कैम्प सीहोर, होमगार्ड, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र सीहोर के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ ने पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।