तीन दिनों तक लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मिला युवक का शव
- अब उठ रही दीवार, नहीं जा सकेंगे अमरगढ़ वाटर फॉल
बुधनी। सीहोर जिले की बुधनी तहसील के शाहगंज स्थित अमरगढ़ वॉटल फाल में रविवार को हुए हादसे के तीन बाद युवक का शव बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौैंप दिया गया है। रविवार कोे अमरगढ़ वॉटर फाल पर पिकनिक मनाने आए नर्मदापुरम के युवक शिवकांत पिता बलराम यादव 29 की झरने के करीब पत्थर पर पांव फिसलने से वह झरने में गिर गया था। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम एवं वन विभाग की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान एनडीआरएफ, भोपाल से भी टीम को बुलाया गया था। तीन दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने युवक शिवकांत यादव का शव बरामद करके परिजनों कोे सौंप दिया।
अब उठ रही दीवार, नहीं जा सकेंगे वाटर फाल-
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि तीन दिनों के रेस्क्यू ऑपरेेशन के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है। अब अमरगढ़ वॉटरफाल के रास्तेे पर दीवार भी उठाई जा रही है। वहां पर जाना प्रतिबंधित किया गया है। लगातार होते हादसों के कारण यह कदम उठाया गया है। यदि इसके बाद भी लोग वहां जाएंगे तोे उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।