सीहोर-रेहटी। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कोे लेकर जहां आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है तो अब वहीं भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दल भी अपनी-अपनी रणनीतियोें को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। दरअसल अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं और उससे पहले निकाय एवं पंचायत चुनाव को भाजपा-कांग्रेस सेमीफाइनल मानकर चल रहे हैं। ऐसे में चुनाव भी पूरी तैयारियोें के साथ लड़ने की चर्चाएं हैं। इसी को लेकर जहां भाजपा ने सीहोर में अपनी महत्वपूर्ण बैठक 28 मई को बुलाई है, तो वहीं कांग्रेस ने भी पिछले दिनोें अपनी जंबो कार्यकारिणी घोषित करके तैयारियां शुरू कर दी हैै। कांग्रेस भी जल्द बैठक की तैयारियोें में है।
पंचायत एवं निकाय चुनाव की घोषणा जल्द ही हो सकती है। घोषणा से पहले भाजपा ने चुनावी तैयारियोें को लेकर एक महत्वपूूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें जहां प्रदेश पदाधिकारी सहित चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे तो वहीं जिले के सभी पदाधिकारी एवं सांसद, विधायक भी बैठक में मौैजूद रहेंगे। चुनावी तैयारियोें कोे लेकर इस बार कांग्रेस केे साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी दमखम दिखा रही है। कांग्रेस नेे पिछले दिनोें अपनी जंबो कार्यकारिणी की घोेषणा की है। अब जल्द ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोेमर सभी पदाधिकारियोें की बैठक बुलाने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां भी चल रही हैं। इधर आम आदमी पार्टी भी इस बार निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारोें कोे उतारनेे की तैयारी में है।
आरक्षण के बाद उठ रहे सवाल-
आरक्षण प्रक्रिया पूरी होेने के बाद इस पर सवाल भी उठने लगे हैैं। दरअसल जिस तरह से ओबीसी आरक्षण कोे लेकर कवायद चली थी उसके हिसाब से ओेबीसी वर्ग कोे आरक्षण नहीं मिल पाया है। ऐसे में कई लोग आरक्षण प्रक्रिया का विरोेध कर रहे हैैं। सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध जताया जा रहा है।
येे रहेंगे बैठक में शामिल-
सीहोर जिला भाजपा की आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव संचालन समिति के जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के जिला प्रभारी जोधा सिंह अटवाल, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, रमाकांत भार्गव, साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर, विधायकों में करण सिंह वर्मा, रघुनाथ सिंह मालवीय, सुदेश राय, भाजपा सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, संगठन प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारी, नगर पालिका-नगर परिषद के अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे।
इनका कहना हैै-
भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव को चुनाव की तरह ही लड़ती है। इन्हीं चुनावी तैयारियोें सहित पार्टी के अन्य कार्यक्र्रमों कोे लेकर 28 मई को स्थानीय टाउन हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओें सहित जिले के समस्त पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
– सुशील संचेती, जिला मीडिया प्रभारी, सीहोेर