Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

रिटर्न अगेन…पांव-पांव वाले भैया… 

सुमित शर्मा, सीहोर
पांव-पांव वाले भैया… जी हां! ये ही कभी केंद्रीय कृषि व कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहचान हुआ करती थी। ’जैत’ से निकलकर ’जननायक’ बनने तक शिवराज सिंह चौहान ने कई किलोमीटर की पदयात्रा की। उन्होंने अपनी यह पहचान भी नहीं छोड़ी और हमेशा से जमीन पकड़कर राजनीति करते रहे। वे एक बार फिर से अपनी पुरानी छवि ’पांव-पांव वाले भैया’ के रूप में जनता के सामने आने वाले हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा की बुधनी विधानसभा के लाड़कुई से भैरूंदा तक पदयात्रा करने वाले हैं। इसके लिए 25 एवं 26 मई की तारीख तय की गई है। केंद्रीय मंत्री की पदयात्रा के लिए सीहोर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे तो वहीं कृषक संगोष्ठी और संवाद कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, रोजगार एवं स्वरोजगार योजना के संबंध में संवाद कार्यक्रम, जल एवं स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम, युवा संसद कार्यक्रम, जल संरक्षण कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिवराज सिंह चौहान ने ’जैत’ से निकलकर ’जननायक’ बनने तक कई किलोमीटर की पदयात्राएं की। उनकी छवि भी पांव-पांव वाले भैया के रूप में सामने आई। वे अपनी राजनीति के शुरूआती दिनों में अकेले ही झंडा उठाकर पदयात्रा पर निकल पड़े। इसके बाद उनका कारवां लगातार बढ़ता गया। संगठन में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के बाद सांसद, फिर विधायक और मुख्यमंत्री बनने तक वे पांव-पांव वाले भैया के रूप में जाने जाते रहे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई किलोमीटर की हवाई यात्राएं भी कीं, लेकिन अब वे फिर से पांव-पांव चलने के लिए तैयार हैं। उनकी पदयात्रा की तैयारियों को लेकर सीहोर जिला कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी पदयात्रा मार्ग का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पहले ही पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी विभाग एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, पेयजल, बैरिकेडिंग, पार्किंग, फायर ब्रिगेड, यातायात, बैठक व्यवस्था एवं साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 एवं 26 मई को लाड़कुई तथा भैरूंदा में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में शामिल होंगे।
ये रहेगा केंद्रीय कृषि मंत्री का दौरा कार्यक्रम-
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को भोपाल से प्रस्थान कर शाम 4 बजे सीहोर जिले के लाड़कुई पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात केंद्रीय कृषि मंत्री विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में शामिल होकर शाम 5 बजे लाड़कुई और भादाकुई के मध्य आयोजित कृषक संगोष्ठी और संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शाम 6 बजे भादाकुई में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 7 बजे छिदगांव मौजी पहुंचकर रोजगार एवं स्वरोजगार योजना के संबंध में संवाद करेंगे। इसके पश्चात केंद्रीय कृषि मंत्री शाम 8 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 मई को भोपाल से प्रस्थान कर शाम 4 बजे बीजला जोड़ पहुंचेंगे और जल एवं स्वच्छता हेतु आयोजित चौपाल में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 5 बजे जेताजी एकेडमी चांदाग्रहण जोड़ पहुंचकर युवा संसद और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे भैरूंदा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे और जल संरक्षण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 7 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा ने भी की स्वागत, सत्कार की तैयारियां-
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर ने भी तैयारियां की हैं। भाजपा के लाड़कुई एवं भैरूंदा मंडल द्वारा केंद्रीय मंत्री का पदयात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत, सत्कार भी किया जाएगा। इस दौरान उन पर फूलों की बारिश की जाएगी तो वहीं जगह-जगह उनके स्वागत में ढोल बजाए जाएंगे। भाजपा लाड़कुई एवं भैरूंदा मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत, सत्कार करेंगे। इस दौरान बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित मंडलों के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button