‘सीहोर हलचल’ की खबर के बाद सक्रिय हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा…

सीहोर। बीते 12 अगस्त को ‘सीहोर हलचल’ ने जिले की चारों विधानसभा (सीहोर, बुदनी, इछावर, आष्टा) व चारों ही विधायकों की सक्रियता को लेकर एक समाचार प्रसारित किया था। इस खबर के माध्यम से बताया था कि जिले की तीन विधानसभा (सीहोर, आष्टा, बुदनी) क्षेत्रों में विधायकों ने जन समस्याओं को सुनने के लिए विधायक कार्यालय खोल रखे हैं, जबकि इछावर में विधायक कार्यालय नहीं है, जिससे विधानसभा क्षेत्र की जनता परेशान होती है। खबर प्रकाशन के बाद राजस्व मंत्री व इछावर विधायक करण सिंह वर्मा भी सक्रिय हुए और उन्होंने कल 22 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा 22 अगस्त को इछावर तहसील के अनेक ग्रामों मे जनसुनवाई आयोजित करेंगे। जनसुनवाई में राजस्व मंत्री वर्मा ग्रामवासियों की जन समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण भी करेंगे। राजस्व मंत्री वर्मा सुबह 11 बजे ग्राम चितावलिया हेमा पहुंचेंगे और जन समस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसी प्रकार वे सुबह 11.15 बजे ग्रा चितावलिया लाखा, सुबह 11.30 बजे चितावलिया जाट, सुबह 11.40 बजे ग्राम पचपिपलिया, दोपहर 12.10 बजे ग्राम मुस्करा, दोपहर 01 बजे ग्राम मोगराराम, दोपहर 01.30 बजे ग्राम नरसिंहखेड़ा, दोपहर 02.15 बजे ग्राम सिराड़ी, दोपहर 03 बजे ग्राम कुण्डीखाल, दोपहर 03.30 बजे ग्राम लालियाखेड़ी, शाम 04 बजे ग्राम कोलूखेड़ी, शाम 04.30 बजे ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे और जनसमस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।