भैरूंदा कृषि उपज मंडी का रास्ता साफ, अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
- 29 एकड़ 45 डिस्मिल शासकीय भूमि पर था पारदियों का कब्जा, पुख्ता तैयारियों के साथ पहुंचा प्रशासन, करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई
सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम राला के पास नवीन कृषि उपज मंडी को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है। बुधनी उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के हटते ही प्रशासन एक्शन मोड में आया एवं अतिक्रमणकारियों से जमीन को मुक्त कराया। दरअसल कृषि उपज मंडी भैरूंदा को ग्राम राला के पास पारदीपुरा टप्पर पर षिफ्ट किया जाना है, लेकिन यहां पर लंबे समय से पारदियों का कब्जा है। यहां पर करीब 29 एकड़ शासकीय भूमि पर पारदियों ने कच्चे आवास बनाकर कब्जा कर रखा था। कई बार प्रशासन ने यहां से कब्जा हटाने की पहल की, लेकिन विरोध के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा। इस बार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की थीं। भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंषी, एसडीओपी दीपक कपूर, तहसीलदार सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार संदीप गौर, थाना प्रभारी घनष्याम दांगी, कृषि उपज मंडी समिति सचिव बिल्यम जार्ज, सह प्रभारी उमेद धुर्वे, गोपालपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह गौर, इछावर थाना प्रभारी बृजेश कुमार सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शासकीय जमीन पर बने पारदियों के कच्चे टप्परों पर जेसीबी मषीन चलाई। हालांकि इस दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की पुख्ता तैयारियों के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। करीब 6 घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
पुख्ता तैयारियों के साथ पहुंचा जिला एवं पुलिस प्रशासन –
भैरूंदा की नवीन कृषि उपज मंडी बनने वाली भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य षुरू नहीं हो पा रहा था। इस वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। भैरूंदा कृषि उपज मंडी में जगह कम होने के कारण जहां आए दिन किसानों को परेशानियां होती थीं तो वहीं मुख्य मार्ग पर भी जाम जैसे हालात पैदा हो जाते थे, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है। राला के पास बने पारदियों के टप्परों पर अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को एसडीएम, एसडीओपी भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे एवं कब्जाधारियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन का कहना है कि इस भूमि पर मंडी का निर्माण जल्द ही शुरू होगा, जिससे किसानों की समस्याएं हल हो सकेंगी। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय क्षेत्र में हलचल मच गई। किसानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है और मंडी निर्माण जल्द होने की उम्मीद जताई है।
टेंडर प्रक्रिया पहले ही हुई, अब शुरू हो सकेगा निर्माण कार्य-
प्रशासन के मुताबिक इस भूमि पर मंडी निर्माण का टेंडर पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन कब्जाधारियों के विरोध के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में सीहोर और इछावर से पुलिस बल बुलाया गया और क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। संबंधित भूमि कृषि उपज मंडी के लिए आवंटित है और अतिक्रमण के कारण मंडी निर्माण कार्य बार-बार बाधित हो रहा था। कई बार कब्जा हटाकर निर्माण कार्य शुरू कराया, लेकिन हर बार अवैध कब्जाधारियों ने काम रुकवा दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया, जिन्हें पुलिस बल की निगरानी में रखा गया। प्रशासन ने आष्वासन दिया है कि जल्द ही इस भूमि पर मंडी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने में हो रही समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
कार्रवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी –
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती, ताकि काई अप्रिय स्थिति सामने आने पर उससे निपटा जा सके। प्रशासन द्वारा पूरी कार्रवाई के दौरान डोन कैमरों से नजर रखी गई तो वहीं वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। सीहोर सहित इछावर, गोपालपुर से भी पुलिस बल बुलाया गया। कई थानों के थाना प्रभारियों को भी यहां पर तैनात किया गया। हालांकि पुलिस की पुख्ता तैयारियों के कारण ऐसी कोई स्थिति निर्मित नहीं हो सकी।
शादी में गए थे, लेकिन सूचना मिलते ही लौटे-
बताया जा रहा है कि जिस जमीन को खाली कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पहुंचा उसके कब्जाधारी कहीं बाहर शादी में गए हुए थे। कुछ लोग थे, जिन्होंने प्रशासन के सामने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने पहुंचाकर वहां पर बैठा दिया। इसके बाद जब शादी में गए लोगों को सूचना मिली तो वे वापस लौट आए, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में था। जैसे ही वे लोग अपनी गाड़ियों से आए उन्हें भी पुलिस ने घेरामंदी करके गाड़ियों में बैठाकर थाने में पहुंचा दिया। इस दौरान कार्रवाई लगातार जारी रही।
इनका कहना है-
राला के पारदीपुरा टप्पर पर 29 एकड़ 40 डिस्मिल जमीन पर कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य किया जाना है, जिस पर कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा था। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करने आए लोगों को इन कब्जाधारियों द्वारा पत्थरबाजी कर धारदार हथियारों से डराया जाता था। कई बार इन्हें समझाईश दी गई, लेकिन नहीं माने। अब राजस्व अमले सहित पुलिस प्रशासन द्वारा कब्जा हटाकर 29 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। अब जल्द ही मंडी का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
– मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम, भैरूंदा, जिला-सीहोर
कृषि उपज मंडी को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी, लेकिन यहां पर कब्जाधारियों द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा था। कई बार इन्हें समझाया गया, लेकिन समझाईश काम नहीं आई। अब पुलिस बल के साथ शांतिपूर्वक कब्जा हटाया गया है।
– दीपक कपूर, एसडीओपी, भैरूंदा, जिला-सीहोर