Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रूद्राक्ष महाकुंभ, लोग हो रहे हैं गुम

- रूद्राक्ष लिए बिना ही खाली हाथ लौट रहे श्रद्धालु, पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- अब सालभर कुबेरेश्वर धाम से बांटे जाएंगे रूद्राक्ष

सुमित शर्मा, सीहोर।
कुंभ मेले में तोे लोगों के गुमने के खूब किस्से सुने हैं, लेकिन सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेेरेश्वर धाम पर चल रहे रूद्राक्ष महाकुंभ में भी जमकर लोग गुम हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिनभर लोगोें के अपने परिवार से मिसिंग होने की खबरेें खूब चल रही हैं। कई लोग 12-12 घंटेे से परिवार से बिछड़े हुए हैं। पुलिस कोे भी सूचना दी गई, एनाउंसमेेंट भी करवाया गया, लेकिन उसके बाद भी अब तक वेे परिजनोें से नहीं मिल सके हैं। इधर कुबेेरेश्वर धाम पर रूद्राक्ष वितरण बंद होने से यहां आए श्रद्धालु बिना रूद्राक्ष लिए खाली हाथ ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होेने लगे हैं। इस स्थिति के बाद व्यास पीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने घोषणा की हैै कि अब सालभर कुबेेरेश्वर धाम से रूद्राक्षों का वितरण किया जाएगा।
आज महाशिवरात्रि, कल रविवार को बढ़ सकती हैै भीड़-
महाशिवरात्रि पर्व कोे लेकर कुबेेरेश्वर धाम पर विशेेष आयोजन होना है। भगवान शिव का अभिषेक होगा, भंडारा होगा। शनिवार कोे महाशिवरात्रि एवं अवकाश होने एवं रविवार को भी अवकाश होने से दो दिनोें तक यहां पर भीड़ बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हैं। प्रशासन भी इस स्थिति को लेकर अलर्ट है। जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियोें ने भी कुबेरेश्वर धाम पर ही डेरा डाल रखा है। इससे पहले गुरूवार को दिनभर एवं रातभर पुलिस प्रशासन भोपाल-इंदौैर राजमार्ग पर जाम खुलवाता नजर आया। जाम की स्थिति शुक्रवार को भी सुबह केे समय हो गई थी, लेकिन दोपहर केे बाद पुलिस प्रशासन स्थिति सामान्य कराने में सफल रहा। भोपाल-इंदौैर मार्ग पूरी तरह खुल गया।
अब सालभर बांटे जाएंगे कुबेरेश्वर धाम पर रूद्राक्ष: पंडित मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को कथा के दूसरे दिन कहा कि इस रुद्राक्ष उत्सव से, इसके पहले के रुद्राक्ष उत्सव से, उसके पहले वाले रुद्राक्ष उत्सव से यही सीखने को मिला है कि रुद्राक्ष उत्सव करो, आयोजन हो, रुद्राक्ष का शिवलिंग बने, अनुष्ठान भी हो। बस उस रुद्राक्ष को रुद्राक्ष उत्सव के समय वितरित नहीं करते हुए पूरे साल जो कुबेरेश्वर धाम आते हैं, उन्हें दिया जाए। जो भक्त नहीं आ सकते, वे साल में कभी भी आकर यहां से रुद्राक्ष ले सकते हैं। लोग समझ रहे हैं यह रुद्राक्ष की भीड़ है, यह तो बाबा के भक्तों की भीड़ है।
सबको व्हीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप लोग यहां आए हैं, भगवान शंकर आप सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, मेरी यही विनती है। हमारे यहां 10 बजे से भोजन शुरू हो रहा है, 7 बजे तक चलता है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। 22 कुओं का पानी यहां आ रहा है, लाइट चले जाने पर थोड़ी दिक्कत हो जाती है, इसके लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग तो कुछ भी कहेंगे, इसके बाद उन्होंने कहा, आग लगे बस्ती में… सामने खड़े लोग बोले- हम अपनी मस्ती में। प्रदीप मिश्रा ने कहा- हम सभी को व्हीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते।
तबीयत बिगड़ने पर तीन साल की बालक की मौत-
रुद्राक्ष महोत्सव में तीन साल के बालक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। जलगांव के विवेक विनोद भट्ट पत्नी और दो बेटों के साथ गुरुवार को महोत्सव में आए थे। भट्ट ने बताया कि 3 साल के बेटे अमोघ भट्ट की तबीयत पहले से ही थोड़ी खराब थी। गाड़ी की सुविधा नहीं होने से वह पैदल ही आए। रास्ते में बच्चे की तबीयत और खराब हो गई। हम उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले गुरूवार को भी एक महिला की मौत हो गई थी।
24 घंटे से गुम युवती का नहीं चला पता-
सोशल मीडिया पर दिनभर महिलाओं, बच्चों के अपने परिजनोें से गुम होने की खबरें आती रहीं। बरेली निवासी प्रीति धाकड़ भी गुरूवार को 11 बजे से कुबेरेश्वर धाम से अपने परिजनों से बिछड़ी है, जो कि समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है। परिजनों ने थाने में सूचना भी दी है। सोशल मीडिया पर भी फोटो एवं फोन नंबर वायरल किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है। इसी तरह हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा भी हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर भी दिनभर में करीब 5 हजार फोन लोगों के अपने परिजनों से गुमने एवं मदद के लिए आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Cum să pregătești o soluție eficientă Cele 10 plante de interior care pot