
सुमित शर्मा, सीहोर।
कुंभ मेले में तोे लोगों के गुमने के खूब किस्से सुने हैं, लेकिन सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेेरेश्वर धाम पर चल रहे रूद्राक्ष महाकुंभ में भी जमकर लोग गुम हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिनभर लोगोें के अपने परिवार से मिसिंग होने की खबरेें खूब चल रही हैं। कई लोग 12-12 घंटेे से परिवार से बिछड़े हुए हैं। पुलिस कोे भी सूचना दी गई, एनाउंसमेेंट भी करवाया गया, लेकिन उसके बाद भी अब तक वेे परिजनोें से नहीं मिल सके हैं। इधर कुबेेरेश्वर धाम पर रूद्राक्ष वितरण बंद होने से यहां आए श्रद्धालु बिना रूद्राक्ष लिए खाली हाथ ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होेने लगे हैं। इस स्थिति के बाद व्यास पीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने घोषणा की हैै कि अब सालभर कुबेेरेश्वर धाम से रूद्राक्षों का वितरण किया जाएगा।
आज महाशिवरात्रि, कल रविवार को बढ़ सकती हैै भीड़-
महाशिवरात्रि पर्व कोे लेकर कुबेेरेश्वर धाम पर विशेेष आयोजन होना है। भगवान शिव का अभिषेक होगा, भंडारा होगा। शनिवार कोे महाशिवरात्रि एवं अवकाश होने एवं रविवार को भी अवकाश होने से दो दिनोें तक यहां पर भीड़ बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हैं। प्रशासन भी इस स्थिति को लेकर अलर्ट है। जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियोें ने भी कुबेरेश्वर धाम पर ही डेरा डाल रखा है। इससे पहले गुरूवार को दिनभर एवं रातभर पुलिस प्रशासन भोपाल-इंदौैर राजमार्ग पर जाम खुलवाता नजर आया। जाम की स्थिति शुक्रवार को भी सुबह केे समय हो गई थी, लेकिन दोपहर केे बाद पुलिस प्रशासन स्थिति सामान्य कराने में सफल रहा। भोपाल-इंदौैर मार्ग पूरी तरह खुल गया।
अब सालभर बांटे जाएंगे कुबेरेश्वर धाम पर रूद्राक्ष: पंडित मिश्रा
सबको व्हीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप लोग यहां आए हैं, भगवान शंकर आप सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, मेरी यही विनती है। हमारे यहां 10 बजे से भोजन शुरू हो रहा है, 7 बजे तक चलता है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। 22 कुओं का पानी यहां आ रहा है, लाइट चले जाने पर थोड़ी दिक्कत हो जाती है, इसके लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग तो कुछ भी कहेंगे, इसके बाद उन्होंने कहा, आग लगे बस्ती में… सामने खड़े लोग बोले- हम अपनी मस्ती में। प्रदीप मिश्रा ने कहा- हम सभी को व्हीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते।
तबीयत बिगड़ने पर तीन साल की बालक की मौत-
रुद्राक्ष महोत्सव में तीन साल के बालक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। जलगांव के विवेक विनोद भट्ट पत्नी और दो बेटों के साथ गुरुवार को महोत्सव में आए थे। भट्ट ने बताया कि 3 साल के बेटे अमोघ भट्ट की तबीयत पहले से ही थोड़ी खराब थी। गाड़ी की सुविधा नहीं होने से वह पैदल ही आए। रास्ते में बच्चे की तबीयत और खराब हो गई। हम उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले गुरूवार को भी एक महिला की मौत हो गई थी।
24 घंटे से गुम युवती का नहीं चला पता-