यहां पहुंची समरसता यात्रा, हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
सीहोर। संत रविदास मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही समरसता यात्रा सीहोर जिले की भैरूंदा और रेहटी तहसील में पहुंची। यहां पर यात्रा की कर भव्य अगवानी की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने रथ में सवार संत रविदासजी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी।
100 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले संत रविदासजी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर रमरसता यात्रा की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में यात्रा का पड़ाव सीहोर जिले में भी पहुंचा। यात्रा आष्टा, सीहोर, इछावर से होतेे हुए भैरूंदा पहुंची। यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल सहित नगर परिषद के पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों ने यात्रा की भव्य अगवानी की। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने संत रविदासजी की चरण पादुका सिर पर रखी और पैदल चले। अन्य नेताओें ने भी इसका सौभाग्य प्राप्त किया। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संत रविदासजी की महिमा बताई गई।
रेहटी मेें भी हुई पुष्प वर्षा-
संत रविदासजी के मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा भैरूंदा से होते हुए रेहटी तहसील में पहुंची। यहां पर रेहटी नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगणों, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, अनार सिंह चौहान, गोपाल मुकाती, रिखीराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भव्य अगवानी की। यात्रा रेहटी से रवाना होगा मालीबायां चौराहे पर पहुंची। यहां पर ग्राम पंचायत सगोेनिया के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती सहित अन्य लोगों ने भी यात्रा का स्वागत, सत्कार किया। समरसता यात्रा में साथ चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर निर्माण के निमित्त और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। समरसता यात्रा आगामी 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को इस मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे और यात्रा का भव्य स्वागत किया।
आष्टा से हुआ जिले में प्रवेश-
इससे पहले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही समरसता यात्रा का सीहोर जिले में आष्टा से प्रवेश हुआ। सीहोर जिले की सीमा पर आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने देवास जिले से आई यात्रा की अगवानी कर पादुका पूजन किया। यहां पर साथ आए खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने संतजी की पादुका अपने सिर से उतारकर आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के सिर पर रखकर यात्रा को रवाना किया। सीहोर जिले की सीमा रामपुरा कला बड़ से समरसता यात्रा शुरू हुई जो कई ग्रामों से होते हुए आष्टा पहंुची। मंडी गेट से भव्य जुलूस के रूप में यात्रा कन्नौद रोड, अदालत चौराहा, कॉलोनी चौराहा, गल चौराहा, अदालत रोड से होते हुए मानस भवन पहुंची। यात्रा का ग्रामों में भव्य स्वागत कर ग्रामीणों ने पादुका का पूजन किया। स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा की गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि आष्टा पहंुची उक्त समरसता यात्रा के आगमन पर मानस भवन में रात्रि में संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यात्रा रात्रि विश्राम के बाद 8 अगस्त मंगलवार को सुबह 8 बजे मानस भवन से रवाना होकर सीहोर-इछावर-बुधनी विधानसभा के लिए रवाना हुई।
सीहोर में भी हुआ भव्य स्वागत-
संत शिरोमणि रविदास यात्रा सीहोर क्रिसेंट चौराहा पहुंचने पर विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत कर उनकी चरण पादुकाओं का पूजन किया। आष्टा से समरसता यात्रा के साथ विधायक रघुनाथ मालवीय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर सीहोर तक आए। राज्य शासन द्वारा देश एवं प्रदेश में समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही है। समरसता यात्रा के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर के निर्माण के लिए गांव-गांव व शहर-शहर से पवित्र जल और मिट्टी भी कलशों में एकत्रित की जा रही है। 350 नदियों का जल और प्रदेश के लगभग 55 हजार गांवों की मिट्टी 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी।