पंचायतों में सरपंचों ने किया झंडावंदन, भारत हॉस्पिटल में भी मनाया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

सीहोर। 78वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सीहोर जिले की जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन किया गया। इधर रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोयत, सतराना, आगरा, कलवाना, बुधनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांया, सलकनपुर, आंवलीघाट सहित अन्य ग्राम पंचायतों में झंडावंदन का कार्यक्रम किया गया। ग्राम पंचायत सोयत में सरपंच हरिओम इवने ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव हरिदास बैरागी, बलवीर सिंह पंवार सहित जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, स्कूल के विधार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सतराना में सरपंच भगवत सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पंचायत सचिव हरिसिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत बायां में सरपंच प्रतिनिधि जुगल पटेल, ग्राम पंचायत आंवलीघाट में सरपंच किशोर सिरसाम, सगोनिया में सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा झंडावंदन हुआ।

भारत हॉस्पिटल में हुआ झंडावंदन, बांटी पढ़ाई सामग्री-
रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडावंदन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केमिस्ट एसोसिएशन एवं हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के साथ में भारत हॉस्पिटल के संचालक अशोक कुमार चंद्रवंशी एवं दीपक चंद्रवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इससे पहले हिन्दुस्तान एग्रो के संचालक दीपक चंद्रवंशी द्वारा गांव पानगुराड़िया में बच्चों को पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. विनोद यादव, अनिल चौहान, वीरेंद्र चंद्रवंशी, अनिल रघुवंशी, रूपसिंह, उमेश साहू, संजू चौहान, राजकुमार यदुवंशी, मुकेश मेहरा, सुभाष वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। इधर कीटनाशक दवाई कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड एवं हिन्दुस्तान एग्रो रेहटी दीपक चंद्रवंशी के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय पानगुराड़िया के बच्चों को राइटिंग पैड, बिस्किट पैकेट, पेन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच राजकुमारी राजेश यादव, स्कूल प्रधानाध्यापक हेमा पंसारी, हिंदुस्तान एग्रो संचालक दीपक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, कंपनी प्रतिनिधि सुरजीत प्रभाकर (टेरिट्री मैनेजर), राजेश यादव, अशोक यादव, शेर नारायण नागर, मंगल यादव, जितेन्द्र यादव, अनिल रघुवंशी, राजकुमार यदुवंशी, मुकेश मेहरा, हरिओम पंचायत सचिव सहित समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।