Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

वेयर हाउसों में सुरक्षा गार्ड रख दिए, लेकिन किसी ने भी नहीं कराया पुलिस वेरीफिकेशन

रेहटी तहसील के वेयर हाउस में मूंग चोरी की घटना के बाद पुलिस की सख्ती

रेहटी। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स कारपोरेशन शाखा रेहटी-बोरी के तहत आने वाले करीब 84 वेयर हाउसों में वेयर हाउस संचालकों द्वारा चैकीदार एवं सुरक्षा गार्ड तो रख दिए गए हैं, लेकिन किसी ने भी इनका पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया है। पुलिस के पास किसी भी चैकीदार का पुलिस वेरीफिकेशन रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। पिछले दिनों रेहटी थाने में तहसील के एक वेयर हाउस में हुई मूंग चोरी की एफआईआर के बाद अब स्थिति सामने आई है। इस मूंग चोरी की घटना के बाद पुलिस ने भी सख्ती की है। इस दौरान सामने आया कि किसी भी वेयर हाउस संचालक द्वारा चैकीदार, गार्ड का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया गया है।
रेहटी तहसील में निजी माल गोदाम संचालकों के करीब 85 माल गोदाम हैं। इनमें से कई संचालकों के तो दो या इससे अधिक भी माल गोदाम हैं। इन माल गोदामों की सुरक्षा के लिए यूं तो सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन सभी माल गोदामों पर चैकीदार एवं सुरक्षा गार्ड भी रखे गए हैं। हालांकि ज्यादातर वेयर हाउसों में रखे गए चैकीदार सिर्फ खानापूर्ति के लिए हैं। कई जगह तो उम्रदराज चैकीदार ही रख दिए गए हैं।
बोरी कैप में भी रखे तीन गार्ड-
मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स कारपोरेशन रेहटी-बोरी कैप में भी सुरक्षा के लिए तीन गार्ड तैनात किए गए हैं। हालांकि ड्यूटी पर एक-एक गार्ड ही रहते हैं। ये 8-8 घंटे की ड्यूटी करते हैं, लेकिन इनका भी पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया गया है। इसी तरह पिछले दिनों रेहटी तहसील के एक वेयर हाउस पर हुई 209 बोरी मूंग की चोरी में भी वेयर हाउस संचालक द्वारा चैकीदार पर ही मूंग चोरी का आरोप लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह चैकीदार अभी जेल में बंद है और उसकी जमानत भी नहीं हो पा रही है। कोर्ट द्वारा कहा गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती चैकीदार की जमानत नहीं होगी।
चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की सख्ती-
रेहटी पुलिस द्वारा अब तक कई ऐसी चोरियों के खुलासे करके वाहवाही लूटी गई है जो नामुमकिन थी। रेहटी पुलिस टीम ने कई बड़ी-बड़ी चोरियों के खुलासे करके आरोपियों को जेल भिजवाया है। अब रेहटी पुलिस चैहान वेयर हाउस में हुई मूंग की चोरी की घटना का खुलासा भी जल्द से जल्द करना चाहती है, लेकिन पुलिस को अब तक चोरी के वक्त एवं चोरी हुए मूंग से संबंधित रिकार्ड ही उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इसके कारण पुलिस जांच भी प्रभावित हो रही है और पुलिस आरोपियों तक भी नहीं पहुंच पा रही है। रेहटी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में 209 मूंग की बोरियों की चोरी होना बताया गया है, जबकि वेयर हाउस के चैकीदार के पास से बेहद कम मात्रा में मूंग जप्त होना बताया गया है। ऐसे में पुलिस को शंका है कि इस मामले में कोई बड़ा खेल भी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Posekaná tráva není odpad: