Newsमध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर: नगर पालिका परिषद की बैठक में विकास कार्यों के 37 प्रस्ताव पारित

सभी पार्षदों ने मिलजुल कर काम करने के लिए व नगर विकास में अपना सहयोग देने की बात कही

सीहोर। नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ। बैठक की शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सामान्य चर्चा में नगर विकास को लेकर तैयार की योजनाओं को बताया। इस दौरान सभी पार्षदों ने मिलजुल कर काम करने के लिए व नगर विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, सीएमओ योगेन्द्र पटेल आदि शामिल थे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि हम नगर विकास के मुद्दों को लेकर एक दूसरे के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन परस्पर एक दूसरे के शत्रु नहीं हो सकते। हमें सदैव जनहित और नगर विकास के मुद्दों पर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी। सभी पार्षदों का कहना है कि नगर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जो शहर के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई है। उसको सभी मिलकर शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करेंगे।
इन प्रस्तावों पर बनी सहमति-
– बजट वर्ष 2022-23 के मदों में परिवर्तन के संबंध में,
– बजट वर्ष 2023-24 के संबंध में विचार-विमर्श।
– गौरव दिवस पर किए गए कार्यक्रमों की पुष्टि।
– पीआईसी बैठक दिनांक 20.09.2022 में पारित प्रस्ताव क्रमांक 01 से 26 तक की पुष्टि।
– पीआईसी बैठक दिनांक 21-10-2022 में पारित प्रस्ताव क्रमांक 01 से 67 तक की पुष्टि।
– पीआईसी बैठक दिनांक 22-11-2022 में पारित प्रस्ताव क्रमांक 01 से 30 तक की पुष्टि।
– वर्ष 2023-24 के लिए किराया अनुबंध के आधार पर वाहन लगाए जाने के संबंध में।
– उत्कृष्ठ विद्यालय से मंडी ओवर ब्रिज एवं शुगर फैक्ट्री से मछली पुल एवं शुगर फैक्ट्री से स्टेशन तक मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत कराए गए डामरीकरण कार्य की पीआईसी में लिए गए निर्णय संकल्प क्रमांक 07 दिनांक 18-11-2022 की पुष्टि।
– वर्ष 2011 के पेयजल परिवहन अंतर्गत व्यवहार वाद क्रमांक 1बी/2015 मेसर्स कन्हैयालाल मंत्री सीहोर विरूद्ध नगर पालिका सीहोर में न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार ट्रक टेंकर के डीजल कार्य आदि राशि का भुगतान किए जाने बावत विचार।
– वर्ष 2011 के पेयजल परिवहन अंतर्गत व्यवहार वाद क्रमांक 2बी/2015 मेसर्स बाला ट्रांसपोर्ट सीहोर विरूद्ध नगर पालिका सीहोर में न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार ट्रक टेंकर किराया बकाया आदि राशि का भुगतान किए जाने बावत विचार।
– वित्तीय वर्ष 2022-23 की शेष अवधि हेतु वर्ष 2021-22 की दर पर टेंट/साउंड/डेकोरेशन आदि सामग्री किराये पर लिये जाने बावत एवं वर्ष 2023-24 हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति बावत विचार।
– एसटीपी में ऑनलाईन मॉनिटरिंग सेंसर्स और आईपीपीटीजेड केमरा स्थापित करने के संबंध में।
– राजस्व में वृद्धि के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थाओं/वल्क वेस्ट जनरेटर/इंस्टीट्यूट पर कचरा प्रबंधन शुल्क आरोपित कराने के संबंध में।
– स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के विभिन्न कार्यों जैसे आई.ई.सी गतिविधियों स्त्रोत पर कचरा पृथकीकरण, कलेक्शन एवं परिवहन, प्रोसिसिंग फीडबेक एवं डिस्पोजल, सीटीजन एक्सीपिरियन्स आदि टूलकिट में दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने पर विचार वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति रुपए 70.00 लाख।
– गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्यों की घोषणा के डीपीआर तैयार करने हेतु कंसल्टेंट नियुक्त करने के संबंध में।
– जयंती कालोनी पार्क का नामकरण
– नदी चौराहा, नगर पालिका के सामने से नमक चौराहा तक सहस्त्र बाहू मार्ग नामकरण।
– आउटडोर मीडिया 2017 अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर एलईडी स्क्रीन यूनिपोल पोल साइनेज इत्यादि लगाए जाने विचार।
– मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक कार्यों की प्राप्त न्यूनतम दरों का अनुमोदन
– नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका पीडब्लूडी शाखा स्वास्थ्य शाखा जलप्रदाय इत्यादि के बाद को बेचने तथा समिति गठन पर विचार।
– एसपी आफिस के पास लोक निर्माण विभाग के जमीन पर राजस्व वृद्धि के मद्देनजर दुकानें निर्माण तथा लोक निर्माण विभाग से समझौता अंतर्गत कार्यवाही पर विचार।
– राज्य आपदा प्रबंधन योजना (द्वितीय चरण) अंतर्गत कार्य की संशोधित कार्य योजना कुल रुपये 1022.17 लाख की स्वीकृति बा विचार।
– वार्ड क्रमांक 2 छावनी शमशान घाट के सामने (इन्द्रानगर कालोनी की गलियों में) नाली निर्माण कार्य (लागत रुपये 25.51,606/-) की ई-निविदा क्रमांक 220962 में संविदाकार ने0 राजपूत प्रो0 बालबहादुर राजपूत सीहोर की प्राप्त न्यूनतम दर 4.50 अधिक की स्वीकृति बाबत विचार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Forskere har opdaget mikroplast Farvel, irriterende skadedyr: Sådan slipper du af med myrer