Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों को सता रही विकास कार्यों की चिंता, कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की क्लास

सीहोर एवं आष्टा विधानसभा के निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की विस्तार से समीक्षा

सीहोर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीहोर जिले की विधानसभाओं में चल रहे विकास कार्यों की चिंता अब क्षेत्रीय विधायकों को भी सताने लगी है। सीहोर एवं आष्टा विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की लेटलतीफी को लेकर विधायकों के माथे पर चिंताएं हैं, क्योंकि वे क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं तो उन्हें ग्रामीणों को जवाब देना भी मुश्किल हो रहा है। अब विकास कार्यों को विधानसभा चुनाव से पहले पूर्ण करने को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अधिकारियों की क्लास लगाई एवं उन्हें समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बैठक में सीहोर विधानसभा तथा आष्टा विधानसभा में चल रहे अनेक विभागों के प्रस्तावित, स्वीकृत तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जो स्वीकृत कार्य हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किए जाए तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी योजनाएं पूर्ण होंगी उतनी जल्दी आम नागरिकों को सेवाएं एवं सुविधाएं मिलेंगी। समीक्षा बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय तथा आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने सीहोर एवं आष्टा विधानसभा के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा आमजन के हितों को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में विभागवार सड़कें, पुल, पुलिया, स्टॉप डैम, चेक डैम, तालाब, पीएचई तथा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आदि योजनाओं के प्रत्येक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो स्वीकृत कार्य हैं, उनके शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कार्य प्रारंभ करने के पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जो निर्माण कार्य अभी चल रहे हैं, उन्हें तेजी से पूरा किया जाए, ताकि लोगों को उन निर्माण कार्यों एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। विधायक सुदेश राय तथा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर संबंधित अधिकारियों को सर्वे एवं प्राक्कलन तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग तथा समीक्षा की जाए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होंने ठीक से काम नहीं करने या लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर तथा आष्टा विधानसभा के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाई, जल संसाधन, जल जीवन मिशन तथा पीएचई सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे कार्य –
सीहोर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 6 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपए की लागत से कोलीपुरा तिराहा झागरिया बायपास तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य प्रगतिरत है तथा 3 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से ब्रह्मपुरी तिराहे से व्हाया इन्द्रा नगर शमशान घाट तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार तथा 3 करोड़ 51 लाख 82 हजार रुपए की लागत से श्यामपुर बस स्टेण्ड से मंडी तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, एक करोड़ 39 लाख 29 हजार रुपए की लागत से सतोनिया से झागरिया मार्ग, दो करोड़ 11 लाख 67 हजार रुपए की लागत से छतरी से भोजाखेड़ी मार्ग, दो करोड़ 11 लाख 22 हजार रुपए की लागत से खण्डल्या से पीरबटाऊ मार्ग, 2 करोड़ 85 लाख 84 हजार रुपए की लागत से दोराहा शमशान से बिछिया मार्ग, एक करोड़ 63 लाख 53 हजार रुपए की लागत से सेवन वाली पुलिया से चौकी मार्ग, दो करोड़ 99 हजार रुपए की लागत से टांडा से मेंडोरा मार्ग के निर्माण की निविदा प्रक्रिया में है।
आष्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 12 करोड़ 2 लाख 38 हजार रूपए की लागत से कोठरीकलां निपानिया मार्ग का निर्माण कार्य, एक करोड़ 50 लाख 25 हजार रूपए की लागत से मेनरोड से कन्नौद रोड़ से ग्राम नानकपुर पहुंच मार्ग, दो करोड़ 24 लाख 99 हजार रूपए की लागत से ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ मार्ग निर्माण, तीन करोड़ 3 लाख 20 हजार रूपए की लागत से जावर से शेखूखेड़ा मार्ग निर्माण, दो करोड़ 41 लाख 50 हजार रूपए की लागत से ग्राम हीरापुर से हुसैनपुर खेड़ी मार्ग निर्माण, 3 करोड़ 31 लाख 89 हजार रूपए की लागत से ग्राम मानाखेड़ी जोड़ कोठरी से रनायल कांकड़ तक मार्ग निर्माण, 83 लाख 49 हजार रूपए की लागत से बोरखेड़ा से कुड़ी मार्ग निर्माण निविदा पश्चात एजेंसी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 5 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से कोठरी से रसूलपुरा मार्ग, एक करोड़ 91 लाख 75 हजार रूपए की लागत से शुजालपुर रोड (हाईवे) से ग्राम गोदी मार्ग, 68 लाख 12 हजार रूपए की लागत से लसुड़िया पार से उदेनपुरा पाडलिया मार्ग, 2 करोड़ 63 लाख 68 हजार रूपए की लागत से आमला मज्जू रोड से मुदीखेड़ी (झिलेला) मार्ग तथा 3 करोड़ 49 लाख 22 हजार रूपए की लागत से गोदी जोड़ (शुजालपुर हाईवे) से मैना अस्पताल तक मार्ग के निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया में है।
जल संसाधन विभाग के प्रगतिरत कार्य –
जल संसाधन विभाग के आष्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कान्याखेड़ी मध्यम परियोजना का निर्माण, गुराड़िया वर्मा तालाब निर्माण, मनीरामपुरा तालाब निर्माण, सीहोर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्तियार नगर बेराज निर्माण तथा बुधनी विधानसभा अंतर्गत सीप अम्बर कॉम्पलेक्स परियोजना का निर्माण, महादेव बेन्द्रा तालाब, अमीरगंज तालाब, मनासा टप्पर घाट निर्माण का कार्य प्रगतिरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button