Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

स्वच्छता रैकिंग में सीहोर-बुधनी ने भी मारी बाजी

सीहोर। स्वच्छता रैकिंग में जहां इंदौर ने फिर से अव्वल आकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है तो वहीं इस बार सीहोर एवं जिले के बुधनी नगर ने भी बाजी मारी। स्वच्छता में सीहोर देश का 50वां सबसे स्वच्छ शहर एवं प्रदेश का तीसरा स्वच्छ शहर बना। इधर नगर परिषद बुधनी ने राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट जोन के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मध्य प्रदेश के एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में स्वछतम सिटी का दर्जा हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। बुधनी नगर को वाटर प्लस सिटी का दर्जा एवं गार्बेज फ्री सिटी प्रमाणीकरण के अंतर्गत 3 स्टार शहर भी घोषित किया गया है। स्वच्छता को लेकर गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ था और इसके नतीजे जारी किए गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए यह सर्वे जनवरी 2020 में किया गया था। इस दौरान 6 हजार अंकों का सर्वेक्षण अलग-अलग स्तर पर किया गया था। इसमें ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन, टीम का सर्वे और नागरिकों के फीडबैक भी शामिल थे। सीहोर शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ है और देश का 50वां और प्रदेश का तीसरा एवं भोपाल संभाग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित सीएमओ और पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासिशों ने खुशी जताई और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्रतों की मेहनत के अलावा शहरवासियों की जागरूकता के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले हम देश में 67वे स्थान पर थे, लेकिन अब हम देश में 50वां स्थान हासिल किया है। हम सभी के प्रयासों से आने वाले दिनों में शहर को नंबर एक बनाने के लिए मिलकर का करना होगा। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायदों को शुरू कर दिया गया था। कचरा गाड़ियों के घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करने से लेकर कूड़ाघर और नालियों की नियमित सफाई का क्रम अनवरत जारी रहा। इसके अलावा सैकड़ाखेड़ी मार्ग, पुराना हाईवे, टाउनहाल के सामने, नदी चौराहा आदि स्थानों को युद्वस्तर तरीके से सुंदर बनाने के सकारात्मक प्रयास किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का निरंतर विशेष सफाई अभियान चला रहे। काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगामी समय में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार कर काम किया जाएगा। नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी का कहना कि हमने लक्ष्य बनाया है, जिस पर हम लगे हुए है। गत वर्ष हमारी रैंकिंग 68 थी सभी समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया था। जो जरूरी मापदंड होते हैं, उन पर कार्य किया। चारों तरफ कार्य चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रण लिया था कि मिलकर प्रयास करेंगे, जिससे रैंकिंग में सुधार आए। यह सभी समाजसेवियों के साथ मिलकर हमने कर दिखाया है।
बुधनी को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने पर राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत-
दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों की घोषणा की गई एवं विजेता निकायों एवं शहरों को पुरस्कार वितरण किए गए। इसी क्रम में नगर परिषद बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट जोन के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं मध्य प्रदेश के एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में स्वछतम सिटी का दर्जा हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बुधनी नगर को वाटर प्लस सिटी का दर्जा एवं गार्बेज फ्री सिटी प्रमाणीकरण के अंतर्गत 3 स्टार शहर भी घोषित किया गया है। बुदनी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ट्विटर के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं गई हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बुधनी नगर परिषद को एवं बुधनी के नागरिकों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है की बुदनी नगर परिषद द्वारा विगत दो वर्षों से निकाय को वाटर प्लस का दर्जा दिलाने हेतु अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ पुरस्कृत किया गया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button