Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : साइबर अपराधों से सुरक्षा को लेकर चल रहा अभियान, बताए जा रहे सतर्कता के टिप्स

- एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं साइबर शाखा प्रभारी सुशील साल्वे के नेतृत्व में बताए जा रहे हैं तरीके

सीहोर। लगातार बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव एवं इनसे सतर्क रहने के लिए सीहोर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन व साइबर शाखा प्रभारी सुशील साल्वे के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को साइबरों अपराधों से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं। इस दौरान साइबर अपराधों द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
रेहटी कॉलेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन-
साइबर अपराधों को लेकर शासकीय महाविद्यालय रेहटी में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में हुई। इस दौरान पुलिस थाना रेहटी के उप निरीक्षक दीपक सराठी एवं जितेन्द्र गौर द्वारा विद्यार्थियों को साइबर ठगी के प्रचलित तरीके एवं इससे कैसे बचें, क्या करें क्या ना करें, इससे हम और हमारा समाज कैसे बचा जा सकते हैं, इसको लेकर विभिन्न जानकारियां दी गर्इं। कार्यक्रम का संचालन व आभार डॉ दीपक रजने द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में  विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित रहा।
सीहोर में भी हुआ कार्यक्रम आयोजित –
सायबर सुरक्षा से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत सीहोर तहसील के पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सुशील साल्वे द्वारा छात्र-छात्राओं व स्टाफ को साइबर स्पेस में अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों, फायनेंसियल सिक्योरिटी, स्कैम के तरीकों, प्रायवेसी सेटिंग, सेफ  वेब  सर्च, फ्रॉड  फोन  कॉल, बच्चों को सावधानी से सतर्कता के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज करने के बारे में बताया गया, ताकि वे साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें। अंत में केस स्टडी के माध्यम से साइबर  क्राइम के दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया। इसके बाद बच्चों के साथ  बैनर, पोस्टर प्रदर्शन कर साइबर हेतु पुलिस  मुख्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी से भी अवगत कराया गया। इधर थाना श्यामपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक अवनीश मौर्य एवं महिला आरक्षक अंशिका त्यागी, महिला आरक्षक सुषमा तिवारी द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा श्यामपुर के शासकीय पीएमश्री स्कूल में सेफ क्लिक अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं प्राचार्य/स्कूल स्टाफ को सायबर जारूकता के बारे में बताया गया एवं सायबर फ्रॉड से बचने के उपायो के बारे में अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button