सीहोर: नशे की गिरफ्त में बचपन, महिलाओं में आई जागरूकता, खोल दिया नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा

जिलेभर में ग्रामीण महिलाएं सौंप रही पुलिस एवं अधिकारियों को ज्ञापन

सीहोर। जिलेभर में धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थों को लेकर अब महिलाओं की जागरूकता का असर सड़क पर दिखने लगा है। सीहोर जिलेभर में महिलाओं ने अवैध देशी, विदेशी शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। इस दौरान जिलेभर में महिलाएं थानों, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंप रही हैं एवं पुलिस व प्रशासन से मांग कर रही हैं कि गांव-गांव में दुकानों, घरों में बिक रहे नशीले पदार्थ अवैध शराब, गांजा की बिक्री बंद कराई जाए एवं ऐसे धंधों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में अब तक ग्राम गोपालपुर, राला, सोयत सहित जिले के अन्य गांवों की महिलाओं ने पुलिस एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं। अधिकारियों ने महिलाओं को भरोसा दिलाया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीहोर जिला यूं तो अवैध कार्यों को लेकर हमेशा की चर्चाओं में रहता है। जिले में अवैध शराब, अवैध रेत, अवैध उत्खनन, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। हालांकि इन अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए समय-समय पर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जाती है और अवैध धंधों में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया जाता है, लेकिन इसके बाद भी इन कार्यों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। इसी को लेकर अब महिलाओं की जागरूकता का असर भी देखने को मिल रहा है। अब घर-परिवार, चूल्हा-चैके की जिम्मेदारियां निभाने के साथ-साथ महिलाएं सामाजिक बुराइयों से लड़ने को भी तैयार हैं।
शराब, गांजा पीकर घर में मचता है जमकर उत्पात –
जिले की रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत, भैरूंदा तहसील की ग्राम पंचायत राला सहित अन्य महिलाओं द्वारा पुलिस एवं अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि उनके घरों के पुरूष, युवक शराब पीकर, गांजा पीकर जहां घरों में उत्पाद मचाते हैं तो वहीं वे महिलाओं के साथ मारपीट भी करते हैं। घरों में महिलाओं से अभद्रता करते हैं। छोटे-छोटे नाबालिक युवक भी शराब, गांजा पी रहे हैं। ऐसे में इन पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, ताकि युवाओं का बचपन बच सके। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि गांव-गांव में किराना दुकानों एवं घरों से धड़ल्ले से अवैध शराब, गांजे की पुड़िया बिक रही है। इन पर किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है। ग्राम पंचायत सोयत के सरपंच हरिओम इवने, पूर्व सरपंच रामकृष्ण यदुवंशी के साथ में गांव की महिलाएं, पुरूष एवं युवकों ने रेहटी तहसील में तहसीलदार युगविजय सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा तो वहीं रेहटी थाने में थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपकर नशीले पदार्थों को बेच रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है-
थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे ने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। रेहटी तहसील के ग्राम सोयत सहित कई अन्य गांवों की महिलाओं ने भी आवेदन दिए हैं। अवैध शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार युगविजय सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं ने अवैध शराब एवं गांजा बेचने वालों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version