
सीहोर। सीहोर जिले में स्कूलों की बदत्तर स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा पिछले दिनों सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिलेभर के शिक्षकों को अपनी-अपनी स्कूूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए भी प्रेरित किया था। उनकी प्रेरणा के बाद नसरूल्लागंज के स्कूलों ने स्मार्ट क्लास बनाने में पहल की एवं दिलचस्पी दिखाई। नसरूल्लागंज जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्यों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों को पहल करने की आवश्यकता है, लोग ऐसे पुनीत कार्यों में सहर्ष जुड़ जाते हैं। इधर स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकों को निलंबित भी किया गया है। दरअसल डाइट प्राचार्य द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान समय पूर्व शालाएं बंद मिलने पर कलेक्टर द्वारा घोर नाराजगी जाहिर करते हुए चार प्राचार्यों को निलंबित किया गया। हाईस्कूल बोरदी के प्रभारी भागचंद दाहिमा तथा माध्यमिक शाला झोलियापुर के प्रभारी राजेश टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार विकासखंड बुदनी के शासकीय माध्यमिक शाला जमोनिया के प्राथमिक शिक्षक घनश्याम वर्मा तथा शासकीय प्राथमिक शाला भूरीटेक के प्राथमिक शिक्षक विष्णु प्रसाद कलमोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-