Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्मार्ट क्लास बनाने वाले शिक्षकों की सराहना की, लापरवाही बरतने पर चार को किया निलंबित

कलेक्टर ने जिले के स्कूलों की शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की

सीहोर। सीहोर जिले में स्कूलों की बदत्तर स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा पिछले दिनों सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिलेभर के शिक्षकों को अपनी-अपनी स्कूूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए भी प्रेरित किया था। उनकी प्रेरणा के बाद नसरूल्लागंज के स्कूलों ने स्मार्ट क्लास बनाने में पहल की एवं दिलचस्पी दिखाई। नसरूल्लागंज जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्यों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों को पहल करने की आवश्यकता है, लोग ऐसे पुनीत कार्यों में सहर्ष जुड़ जाते हैं। इधर स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकों को निलंबित भी किया गया है। दरअसल डाइट प्राचार्य द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान समय पूर्व शालाएं बंद मिलने पर कलेक्टर द्वारा घोर नाराजगी जाहिर करते हुए चार प्राचार्यों को निलंबित किया गया। हाईस्कूल बोरदी के प्रभारी भागचंद दाहिमा तथा माध्यमिक शाला झोलियापुर के प्रभारी राजेश टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार विकासखंड बुदनी के शासकीय माध्यमिक शाला जमोनिया के प्राथमिक शिक्षक घनश्याम वर्मा तथा शासकीय प्राथमिक शाला भूरीटेक के प्राथमिक शिक्षक विष्णु प्रसाद कलमोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-
कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के विकास और छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी शिक्षक शैक्षणिक कार्य पूरी गंभीरता से और स्वप्रेरणा से करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों का परिवेश बेहतर बनाने शिक्षक अधिक से अधिक समाज की भागीदारी बढ़ाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों के शिक्षक समर्पित होकर कार्य करेंगे, तो वहां न केवल छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी, बल्कि उस स्कूल का रिजल्ट भी बेहतर होगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अपने स्कूलों के रिजल्ट में तथा जिले की रैंकिग में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करें। इसके साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वर्ष 2022-23 बोर्ड परीक्षा परिणामों में लक्ष्य के अनुसार वृद्धि एवं जिले की रैकिंग के आॅनलाइन पैरामीटर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में लक्ष्य अनुसार सुधार हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्रवाई पोर्टल पर आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के समस्त बीओ-बीआरसी को निर्देश दिए। उन्होंने शासन से प्राप्त शाला मरम्मत की राशि व्यय करने के संबंध में सहायक यंत्री एवं समस्त उपयंत्रियों को प्राकलन अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीईओ संजय तोमर, डीपीसी आरआर उइके सहित जिले के सभी बीईओ, बीआरसी तथा डाइट प्राचार्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button