
सीहोर-रेहटी। नवरात्रि के दौरान मां बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचने वाले पदयात्रियों सहित अन्य लोगों को परेशानियां न हो, इसके चलते कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बुधनी से लेकर नसरूल्लागंज तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया है। इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक बुधनी-नसरूल्लागंज मार्ग पर खनिज वाहनों एवं समस्त भारी ट्रक एवं डम्परों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर के आदेश के बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है।
नवरात्रि में जहां बड़ी संख्या में लोग भोपाल, बुदनी, नसरूल्लागंज सहित अन्य मार्गों से पदयात्रा करके सलकनपुर पहुंचते हैं तो वहीं श्रद्धालु भक्त दूर-दूर से भी अपने वाहनों से यहां आते हैं। इस दौरान पदयात्री सड़क पर चलते हैं। बुदनी से नसरूल्लागंज हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों का भी लगातार आवागमन होता है। इनमें डंपर, बड़े ट्रक सहित अन्य भारी वाहन होते हैं। पदयात्रियों को परेशानियों से बचाने एवं कोई दुर्घटना न हो, इसको लेकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नवरात्रि के दौरान 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बुदनी से नसरूल्लागंज तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यह प्रतिबंध कारगर साबित नहीं हो रहा है।
नहीं हो सकी हाईवे की मरम्मत-
इधर नवरात्रि से पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सलकनपुर में हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नवरात्रि से पहले बुदनी से लेकर नसरूल्लागंज, संदलपुर तक मुख्य मार्ग में हो रहे गड्ढों का भी पेंचवर्क किया जाए, लेकिन यह भी पूरा नहीं हो सका है। अब पदयात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही हैं। दरअसल कई लोग नंगे पैर भी चलकर आते हैं, ऐसे में मुख्य मार्ग पर गिट्टियां उखड़ गई है। इससे पदयात्रियों को खासी परेशानियां आ रही हैं।
मालीबायां को सुंदर बनाने के लिए बनाई गई रोटरी को भी तोड़ा-
इसी वर्ष अप्रैल-मई में मालीबायां चौराहे को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के लिए चौराहे पर निर्माण कार्य कराया गया था। इस दौरान जहां मालीबायां चौराहे पर नालियों का निर्माण कराया गया था तो वहीं बीच चौराहे पर रोटरी बनाई गई थी। इसके अलावा भी चौराहे का सौंदर्यीकरण होना था, लेकिन अब रोटरी को तोड़ दिया गया है। दरअसल इसके पीछे हवाला दिया जा रहा है कि रोटरी के कारण चौराहे पर जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि चौराहे के निर्माण को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल रोटरी को तोड़ दिया गया है। अब यह भी जांच का विषय है।