सीहोर कांग्रेस की ‘आमजन किसान न्याय पदयात्रा’ 18 को

सीहोर। महंगी बिजली, किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस अब सडक़ पर उतरने जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में गुरुवार 18 सितंबर को आमजन किसान न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा सुबह 10 बजे चांदबड़ से शुरू होकर श्यामपुर पहुंचेगी, जहां तहसील कार्यालय में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने बताया कि यह पदयात्रा कई मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है। इस पदयात्रा में जिले की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेत, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
इन मुद्दों को लेकर यात्रा
बिजली की समस्या: स्मार्ट मीटर के कारण हो रही अनियमितताओं, बढ़े हुए बिजली के दाम और किसानों को भेजे जा रहे झूठे बिजली के नोटिसों का विरोध।
सडक़ और भ्रष्टाचार: 28 करोड़ की लागत से बनी श्यामपुर रोड की खस्ता हालत और उसमें हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ठेकेदार व विभाग पर कार्रवाई की मांग।
फसल बीमा: किसानों को सम्मानजनक और पर्याप्त फसल बीमा राशि नहीं मिलने का विरोध, कई किसानों को प्रीमियम से भी कम राशि मिली है।
हाल की घटना: 1 सितंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई घटना में पुलिस की एक तरफा कार्रवाई के विरोध में और दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग।
अन्य मांगें: ग्रामीण पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 प्रति क्विंटल करने और मतदाता सूची के शुद्धीकरण की मांग।