सुमित शर्मा, सीहोर
प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे दंगल में बड़े-बड़े राजनीतिक पहलवान दांव-पेंच लगा रहे हैं। सीहोर जिले में भी तीन लोकसभा क्षेत्रों के राजनीतिक पहलवानों के बीच में दंगल की तैयारियां चल रही हैं। इस दंगल में प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है, लेकिन इस लोकसभा के चुनावी दंगल में कांग्रेस भाजपा से पटकनी खाती हुई नजर आ रही है। चाहे लोकसभा चुनाव की तैयारियां हो या यहां की अन्य तैयारियों की बात करें। हर तरफ कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी से पीछे ही नजर आ रही है।
सीहोर जिले की चार विधानसभा सीटों पर तीन लोकसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें बुधनी और इछावर विधानसभा क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र में आते हैं तो वहीं सीहोर विधानसभा भोपाल संसदीय क्षेत्र और आष्टा विधानसभा क्षेत्र देवास संसदीय क्षेत्र में आता है। विदिशा लोकसभा
भाजपा कर रही बैठकें, कांग्रेस नहीं खोल पाई कार्यालय-
ये है मतदाताओं की संख्या-
– विदिशा संसदीय क्षेत्र के बुधनी में कुल मतदाता 276599
– पुरुष मतदाता 143002, महिला मतदाता 133591, अन्य मतदाता 6
– बुधनी विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8231 मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 3818 मतदाता, सर्विस मतदाताओं की संख्या 195 है।
– विदिशा संसदीय क्षेत्र के इछावर में कुल मतदाता 226913
– पुरुष मतदाता 117971, महिला मतदाता 108941, अन्य मतदाता एक
– इछावर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8032 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3980 मतदाता, सर्विस मतदाताओं की संख्या 381 है।
– भोपाल संसदीय के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में कुल मतदाता 223671
– पुरुष मतदाता 113734, महिला मतदाता 109937, अन्य मतदाता 7
– सीहोर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 7334 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3283 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 292 है।
– देवास संसदीय क्षेत्र के आष्टा में कुल मतदाता 279449
– पुरुष मतदाता 144242, महिला मतदाता 135205, अन्य मतदाता 2
– आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है।
मतदान केंद्रों का विवरण-
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी में कुल 363 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 49 एवं 314 ग्रामीण मतदान केंद्र है। विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर में 275 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 11 एवं 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 265 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 92 एवं 173 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में कुल 335 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
क्रिटीकल मतदान केंद्रों की स्थिति-
विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा में 122 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 08 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा के अंतर्गत 62 क्रिटीकल तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में 62 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 5 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा में 61 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है।