सीहोर : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी रैली लेकर पहुंचे विधायक कार्यालय, मांगों को लेकर की चर्चा
सीहोर। प्रदेश के 32 हजार तथा सीहोर जिले के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सीहोर में सभी कर्मचारी बालबिहार मैदान में हड़ताल पर बैठे हैं। पहले दिन कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए जहां हड़ताल शुरू की तो वहीं वे रैली लेकर विधायक सुदेश राय के कार्यालय पहुंचे और उनसे अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। विधायक ने संविदा कर्मचारियों की मांगों को सुना एवं मुख्यमंत्री के सामने उनकी मांगों को रखने का आश्वासन भी दिया।
संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अंबर मालवीय ने बताया कि गुरुवार को मांगों के संबंध क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक भोपाल को भी ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें उन्होनें कहा कि मांगों को शीघ्र पूरा करने वे मिशन संचालक को पत्र लिखेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं चरमराने की पूरी संभावना है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की लंबित नियमितिकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के रूप में काले गुब्बारे उड़ाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष सीएचओ संगठन शषांक राय, तरूण राठौर, मनीष राठौर, शैलेष शैल, गोपाल गोस्वामी, नीलेश गर्ग, हरिओम मेवाड़ा, मनीष दुबे, मुकेश बागेनिया, निलेश गर्ग, दीनू शर्मा, सतवीर, राजकुमार, अषद खान, सुनीता पटेल, रेणुका शिवहरे, मेहरुनिशा, अमित त्रिपाठी, अवधेश सिंह, गायत्री बारपेटे, बिंदेवशनी कुशवाह, नितेश बाथम, प्रमोद परमार, जितेन्द्र सेन, करिश्मा, निशा, रजनी, नाहिद, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।