सीहोर। 16 जून को सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन देशभर सहित कुबेरेश्वर धाम पर उपस्थित लाखों की संख्या में भक्तोें ने भक्तिभाव के साथ मनाया। इस दौरान उपस्थित लाखों भक्तोें ने श्रीशिवाय नमस्तुभ्यं के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पंडित श्री मिश्रा ने भी सभी भक्तों की शुभकामनाएं स्वीकार्य करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया एवं भगवान भोलेनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करनेे की कामना की। इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद दिनभर जहां अपने भक्तों की बधाइयां स्वीकार की तो वहीं उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पूजन-पाठ भी किया। दिनभर बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सीहोर सहित भोपाल से भी जनप्रतिनिधियों ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर पंडित श्री मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी।
लाखों श्रद्धालुओें की उपस्थिति में मना जन्मदिन, हुई भजन संध्या-
पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन को लेकर कुबेरेश्वर धाम पर कैलाश पर्वत की तर्ज पर झांकी सजाई गई थी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव भक्ति के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्त पूरी तरह भगवान शिव की आराधना में डूब नजर आए। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कथावाचक श्री मिश्रा का जन्मदिन कुबेरेश्वर धाम पर पूरी तरह भक्तिभाव से मनाया गया। यहां पर प्रसिद्ध गायक हंसराज द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देश सहित आस-पास के क्षेत्र के लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मंदिर परिसर में भव्य डोम का उत्तरप्रदेश और राजस्थान से आए कलाकारों ने मंच को सजाया था। कलाकारों ने कैलाश पर्वत की तर्ज पर मंच पर झाकी सजाई।
प्रशासन भी रहा मुस्तैद-
पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। जन्मदिन से पहले एसडीएम अमन मिश्रा सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।
भाजपा नेता जसपाल अमीता अरोरा ने भी दी बधाई, किया सम्मान-
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा ने भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर जन्मदिन के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा को बधाई दी एवं उनका शॉल, श्रीफल से सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा नेता जसपाल अमीता अरोरा ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। भाजपा नेता श्री अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा ने कुबेेरेश्वर धाम पर भजन संध्या का कार्यक्रम भी सुना।