सीहोर : यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, चलाए जागरूकता अभियान, दी समझाईश, किया सम्मानित

सीहोर-रेहटी। जिलेभर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए गए, वाहन चालकों को समझाईश दी गई तो वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित भी किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम सीहोर स्थित थाना यातायात में किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, विशिष्ट अतिथि एएसपी गीतेश गर्ग, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत एवं डीएसपी अजाक अंजली रघुवंशी शामिल हुए। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम वाहन चलाते समय जो गलतियां करते हैं, जो नियम तोड़ते हैं उन्हें स्वीकार करें, क्योंकि यदि हम अपनी गलती स्वीकार करेंगे तो उन्हें सुधारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान जो भी समाज सेवी जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने के लिए आगे आए और उनका धन्यवाद किया।
दिया हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले को फूल-
इधर सीहोर जिले के रेहटी में यातायात समापन सप्ताह के दौरान ऐसे वाहन चालकों को फूल भेंट किए गए, जो नियमों का पालन करते नजर आए। इस दौरान बस स्टैंड पर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को फूल दिए गए। थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत, एसआई राजू मकोड़ सहित पुलिस टीम ने इस दौरान वाहन चालकों को नियमों से वाहन चलाने की समझाईश दी।
किए जागरूकता कार्यक्रम, सम्मानित भी किया-
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना यातायात पर लगाए गए नि:शुल्क नेत्र शिविर में डॉक्टर द्वारा जिन आॅटो चालकों को बनवाने की सलाह दी गई ऐसे लोगों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए। एएसजी ग्रुप नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर अनिल परमार एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया। डॉक्टर अनिल उपाध्याय नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली एवं यातायात जागरूकता रथ चलाया गया, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय यातायात जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण, डीबीसीपीएल टोल स्टाफ के सहयोग से साइकिल रैली, चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर, पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता प्रचार प्रसार किया गया, बाजारों में पंपलेट वितरण कर आम नागरिकों को जागरूक करना व्यापारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की गर्इं।