Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : आबकारी विभाग ने पकड़ी 25 लीटर, पुलिस ने भी जप्त की अवैध शराब

सीहोर जिले में आबकारी विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा की गई अवैध शराब पर अलग-अलग कार्रवाई

सीहोर। जिले में अवैध शराब को लेकर जहां आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करके अवैध शराब जप्त कर रही है तो वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करके अवैध शराब जप्त की गई है। आबकारी विभाग ने 25 लीटर शराब, 465 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 7 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि थाना शाहगंज अंतर्गत लेवल 1 की 3 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में ग्राम समनापुर में आरोपी भूरी बाई पति मानसिंह भील से 8 लीटर कच्ची शराब, अज्ञात आरोपी से 285 महुआ लाहन, ग्राम नांदनेर में ज्योति पति रामदास कहार से 57 पाव देशी शराब प्लेन, ग्राम आमोन में नवीन चौहान पिता रामदयाल से 3 कैन बियर, 2 पाव देशी शराब प्लेन, बकतरा में राजहंस ढाबा संचालक धर्मवीर सिंह पिता बाबूलाल से 3 पाव देशी शराब प्लेन जप्त कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार 12 सितम्बर को नसरुल्लागंज वृत में 5 लीटर कच्ची शराब, 180 महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम अंतर्गत 2 प्रकरण कायम किए गए। यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे की टीम द्वारा की गई।
पुलिस का विशेष अभियान : अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई
इधर सीहोर जिले में पुलिस द्वारा भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब बेचने वालो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों ने अलग अलग स्थानों पर मुखबिर की सुचना पर दबिश देते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 264 क्वाटर एवं 5 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 21 हजार रुपए जप्त की है।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम शीलकंठ घाट के पास आरोपी गोविंद बरकने के कब्जे से अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब, थाना इछावर अंतर्गत आरोपी धनपाल से 25 क्वाटर देशी शराब, थाना गोपालपुर अंतर्गत ग्राम बगवाड़ा जोड़ के पास आरोपी मनोहर करतार के पास अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब एवं आगनवाड़ी केन्द्र के पास आरोपी प्रीतम कुशवाह के पास अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब, थाना दोराहा अंतर्गत बने सिंह की दुकान के सामने ग्राम चोड़ी फंदा रोड के पास आरोपी मनोज गिरी के पास से अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब एवं दुपाड़िया भील जोड़ रातीखेड़ा जोड़ के पास आरोपी सुनील अहिरवार के पास से 17 क्वाटर देशी शराब, थाना श्यामपुर अंतर्गत कुरावर रोड बैरागढ़ खुमान के पास से आरोपी ओमप्रकाश पिता भारत मेवाड़ा के पास से 17 क्वाटर देशी शराब एवं सोठी जोड़ के पास आरोपी बबलू यादव के पास से अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब, थाना आष्टा अंतर्गत कन्नौद रोड के पास आरोपी राधेश्याम मालवीय के पास 16 क्वाटर देशी शराब एवं ग्राम अबदुल्लापुरा में आरोपी कमलसिंह के पास से 50 क्वाटर देशी शराब, थाना पार्वती अंतर्गत विजय ढाबा पर आरोपी मोहन मालवीय के पास से अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब, थाना कोतवाली अंतर्गत शिवशंकर ढाबा के सामने आरोपी प्रीत निवासी बमुलिया के पास से अवैध रूप से 14 क्वाटर देशी शराब, ग्राम लसुड़िया परिहार से आरोपी विक्रम पिता रामबगस के पास से अवैध रूप से 15 क्वाटर देशी शराब, थाना बुधनी अंतर्गत नया बस स्टैंड के पास आरोपी शिवम के पास से अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब पाई गई। सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button