
सीहोर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए इस बार सिद्धपुर की धरती एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर हो चुना। वे यहां पहुंचे और उन्होंने चिंतामन श्रीगणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रदेशवासियों सहित जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही चुनाव में जीत की अर्जी भी लगाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां जमकर धक्की-मुक्की हुई तो वहीं कई सारी अव्यवस्थाओं के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बलवीर सिंह तोमर एवं उनकी टीम के प्रबंधन की पोल भी खुल गई। कार्यक्रम के दौरान कई बार कांग्रेसियों ने अनुशासनहीनता की।