
सीहोर। खाती चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज सीहोर ने समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समाज के कक्षा दसवीं व 12वीं के उन बच्चों को जिनने वर्ष 2022-23 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं या उच्च कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो या प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हुई हो आदि का सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम में बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ ही एक-एक पेन भी गेट किए गए। कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्राप्त आवेदनों में से शील्ड प्रमाणपत्र के साथ प्रथम को 3100, 2100 दूसरा और तीसरा 1100 के नगद पुरस्कार भी भेंट किया गये।