सीहोर : जिलेभर के कोटवारों ने शुरू की कामबंद हड़ताल, प्रभावित होंगे राजस्व के कामकाज
सीहोर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोटवारों ने कामबंद हड़ताल शुरू कर दी है। कोटवारों ने जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय के नेतृत्व में हड़ताल की जा रही है। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ बीते लंबे समय से भूमिहीन तथा सेवाभूमिधारी कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित तथा सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने एवं वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांग की जा रही है। मध्यप्रदेश कोटवार संघ पिछले कई वर्षों में मांगों को लेकर ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन करते हुए अनेक मंत्रियों सहित शासन के सचिवों, कलेक्टरों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोटवारों की मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। आगामी 20 मार्च को भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के 38 हजार कोटवार, चौकीदार शामिल होंगे। प्रदर्शन में कालूराम मालवीय, देवसिंह मालवीय, मांगीलाल, अनीता बाई, मेहरवान सिंह, छगनलाल मालवीय, माताराम, भैयालाल भारती, जीवन सिंह, जयराम गेवटिया, भादरसिंह, प्रहलाद सिंह, कैलाश कचनारिया, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।