
सीहोर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती महोत्सव अग्रवाल समाज द्वारा उत्साह और उमंग के साथ नगर में मनाया गया। आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन चल समारोह एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर में विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसका विभिन्न समाज एवं संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। शोभा यात्रा समापन के पश्चात 8 दिन से चल रही प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में कालापीपल नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि के रूप में मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल एवं अन्य अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, श्रीकृष्णा पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कैलाश अग्रवाल, अग्रवाल नवयुग संघ अध्यक्ष पर गुप्ता अतिथि के मंच पर उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए जाने के साथ ही अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं का भी इस अवसर पर सम्मान हुआ रजत मित्तल को डॉक्टर की उपलब्धि मिलने पर व आशीष गुप्ता को हिंदू उत्सव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर स्मृति चिन्ह पुष्प को माला पहनाकर स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय घनश्याम दासजी अग्रवाल बिरला की स्मृति में स्थापित समाज सेवा सम्मान विगत 17 वर्षों से अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा दिया जा रहा है। ईश्वर से यह सामान समाजसेवी कमलेश अग्रवाल को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया चल समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन विष्णु अग्रवाल द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिताओं का संचालन भरत अग्रवाल ने किया अंत में आभार अग्रवाल प्रबंध समिति के सचिन उमेश गुप्ता ने व्यक्त किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर बॉबी प्रज्वलित कर विधिवत पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया स्वागत भाषण निलेश अग्रवाल द्वारा दिया गया विगत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा अमित अग्रवाल मंडी द्वारा प्रस्तुत किया गया।