Sehore News… अनंत चतुर्दशी आज, गणपति बप्पा की होगी विदाई

Sehore News : सीहोर। दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी के साथ हो जाएगा। नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। नगर पालिका प्रशासन ने शहर में दो स्थल सीवन नदी घाट और टाउन हॉल पर विसर्जन कुंड बनाए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
शहर के टाउन हॉल में एक विशेष विसर्जन कुंड बनाया गया है, जहां बड़ी प्रतिमाओं को सुरक्षित विसर्जित करने के लिए क्रेन की व्यवस्था है। साथ ही नपा कर्मचारी नावों के साथ मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 50 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कलेक्टर बालागुरु के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं तैयारियों का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए।
पर्यावरण का ध्यान, भक्तों की सुविधा
टाउन हॉल के अलावा भक्तगण सीवन नदी घाट, हनुमान फाटक और चद्दर पुल जैसे पारंपरिक स्थलों पर भी विसर्जन करेंगे। पार्वती नदी और जमोनिया तालाब पर भी विसर्जन की व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए देर रात तक सभी विसर्जन स्थलों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।