Sehore News… बैंक स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करें ऋण: कलेक्टर प्रवीण सिंह

डीएलसीसी की बैठक आयोजित

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैंकों की विशेष डीएलसीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ’स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ अभियान के तहत सभी लंबित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलने वाला ऋण अपना व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत मददगार होता है और उनके जीवन को आर्थिक संबंल प्रदान करता है, इसलिए बैंकों का यह प्रयास होना चाहिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ऋण प्रदान करें। इसके साथ ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भारत सरकार की जन सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत सभी नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लक्ष्य दिए गए।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में 18 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक ’स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की स्वीकृति और स्वीकृत प्रकरणों का वितरण लाभार्थियों को वितरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को ऋण मिला है, उन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जनधन योजना वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, श्रम योगी मानधन योजना और बीओसीडब्ल्यू योजना सहित 8 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, एलडीएम अरूण शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।