
सीहोर। जिला कांग्रेस कार्यालय सीहोर में क्षत्रपति शाहूजी महाराज कुर्मी जी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कांग्रेसजनों ने शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस के सचिव माखन सिंह सोलंकी ने कहा कि क्षत्रपति शाहू जी महाराज एक महान समाज सुधारक एवं गरिबों व पिछड़ों के मसिहा थे। गरीब और पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिये उन्होने सर्वप्रथम आरक्षण व्यवस्था 26 जुलाई 1902 को लागू की थी। वे कोल्हापुर महाराष्ट्र के शासक थे और उन्होने बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर को छात्रवृत्ति प्रदान कर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिये भेजा था। जिसके बाद बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया। श्री सोलंकी ने आगे कहा कि उन्होने कई गरीब और पिछड़े छात्रों को शिक्षा प्रदान करने हेतु अपने राज्य में आरक्षण व्यवस्था लागू की तथा होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा अर्जित करने में मदद की। उन्हें भारत में पिछड़े एवं गरिबों को दिये जाने वाले आरक्षण का जनक भी कहा जाता है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के महासचिव पंकज शर्मा ने किया तथा आभार व्यक्त जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, भगत सिंह तोमर, लक्ष्मण यादव, अरुण मालवीय, रेहान नवाब, आसिफ नवाब, शुभम मालवीय, रामचन्दर मालवीय, मोनू मालवीय, गोविन्द सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।