Sehore News… काम्बिंग गश्त, अपराधी पस्त, 68 वारंटियों की गिरफ्त…
- जिलेभर के पुलिस थानों में हुई काम्बिंग गश्त में पकड़ाए 68 स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी सहित अन्य अपराधी
सीहोर। अपराध व अपराधियों की धरपकड़ एवं सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव की लेकर चल रही आचार संहिता के दौरान सीहोर जिले की पुलिस ने 68 स्थायी व गिरफ्तारी वांरटियों की धरपकड़ सहित अन्य अपराधियों को भी पकड़ा है। उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गत रात्रि को काम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में फरार वारंटियों सहित अन्य अपराधियों को पकड़ा गया है।
बिलकिसगंज पुलिस ने सीहोर देहात अनुभाग एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी संदीप मीणा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनाकर कांबिंग गस्त की। इसमें स्थाई वारंटियों, गिरफ्तार वारंटियों, अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। कांबिंग गश्त के दौरान टीम द्वारा अलग-अलग प्रकरणों के 3 स्थाई व 6 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 9 वारंटियों को पकड़ा गया है। इसमें से एक वारंटी को न्यायालय भोपाल द्वारा चेक बाउंस के मामले में सजा सुनाई गई है। सभी वारंटियों को गिरफ्तार करके न्यायालय सीहोर व भोपाल में पेश किया गया।
श्यामपुर पुलिस ने एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 5 स्थाई और 5 गिरफ़्तारी वारंट तामील कर न्यायालय सीहोर में पेश किए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्यामपुर संध्या मिश्रा, उनि रामबाबू राठौर, उनि राकेश शर्मा, रामबाबू भिलाला चरण सिंह, पवन राजपूत, अमित नागर, देवेंद्र सिंह, लोकेंद्र दांगी सहित अन्य पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
थाना अहमदपुर में एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उनि अविनाश भोपले के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा रात्रि में काम्बिंग गश्त की गई, जिसमें थाना अहमपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाले 2 स्थाई वारंटी, 5 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी अविनाश भोपले, उनि पुष्पेन्द्र सिह यादव, सुरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह मीणा, पर्वत सिह मीणा, इन्द्रपाल सिह राजपूत, मोहन गोलिया, भगवान सिंह, वीरेन्द्र सिंह उमठ, राजाबाबू भानेरिया, सत्यनारायण, राधेश्याम पटेल सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
थाना कोतवाली व मंडी पुलिस ने सीहोर नगर निरीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली मनोज मालवीय व थाना प्रभारी मंडी माया सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर संयुक्त काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 24 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों थानों की टीमों द्वारा 12 स्थाई व 12 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 24 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। दोराहा पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान 1 स्थाई व 6 गिरफ़्तारी वारंट तामील करके न्यायालय में पेश किया गया।
भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में थाना भैरूंदा सहित इछावर एवं गोपालपुर पुलिस ने भी कॉम्बिंग गश्त करके 12 स्थाई एवं 7 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया। इधर चैकिंग प्वाइंट सिंहपुर द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान 1 लाख 55 हजार रूपए की अवैध शराब सहित दो वाहनों को जप्त किया गया।
अफसरों ने दिए उपचुनाव को लेकर निर्देश-
विधानसभा उपचुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादित कराने हेतु एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी गीतेश गर्ग द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधनी थानांतर्गत आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्र खांडाबढ़ एवं जोशीपुर में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भ्रमण कर ग्रामवासियों से संवाद कर मतदान के विषय में चर्चा कर जागरूक किया गया, साथ ही गांव के लोगों को बिना किसी भय, प्रलोभन या किसी अन्य व्यक्ति के प्रभाव में न आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील भी की गई।