Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : पंडित प्रदीप मिश्रा की हुई शिकायत, कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का हुजूम

- कांग्रेस ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम पत्र लिखकर की कथावाचक द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सीहोर। हमेशा अपनी कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने जिला कलेक्टर कार्यालय सीहोर पहुंचकर पत्र सौंपा है। इधर कुबेरेश्वर धाम पर वैशाख पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर सुबह अभिषेक, पूजन किया गया तो वहीं आठ क्विंटल से अधिक खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सब्जी और रोटी आदि का वितरण देर शाम तक किया गया।

धार्मिक आयोजन में पार्टी विशेष के लिए वोट मांगकर कानून की धज्जियां उड़ाने वाले कथावाचक पर हो कड़ी कार्रवाई: पंकज शर्मा
जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम संबोधित एक पत्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा। पत्र के माध्यम से पंकज शर्मा ने बताया कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा अपनी धार्मिक कथाओं में पार्टी विशेष और एक नेता का नाम लेकर वोट देने की अपील करने तथा पार्टी विशेष के नेताओं को बुलाकर धर्म का राजनीतिकरण करने का मामला सामने आया है, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा खुलेआम कानून का उल्लंघन करते हुए आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा महाराष्ट्र के परतवाड़ा में कथा की गई, जिसके पहले दिन 6 मई को उन्होंने सीधे-सीधे एक धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे जो कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है एवं संविधान विरोधी है। इसी कथा में आखिरी दिन 12 मई को अमरावती की निर्दलीय सांसद और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने भी इसी कथा में धर्म के नाम पर वोट मांगे थे, जिसके लिए इन दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने की मांग उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है। पंकज शर्मा ने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहले भी देश के संविधान को बदलने, लोकतंत्र को खत्म करने और हिंदू राष्ट्र बनाने संबंधी बयान देते रहे हैं। इनका देश के लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है और ये जानबूझकर अपनी कथाओं में भाजपा नेताओं को बुलाकर धर्म के नाम पर वोट मांगकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। पंकज शर्मा ने लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक पंडित प्रदीप मिश्रा की सभी कथाओं पर रोक लगाए जाने और उनसे धर्म का राजनीतिकरण करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जाने तथा नवनीत राणा का नामांकन पत्र खारिज किए जाने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है।

कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, पूर्णिमा पर लगा आठ क्विंटल खिचड़ी का भोग
सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गत 15 मई से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेशानुसार रुद्राक्ष वितरण का कार्य किया जा रहा है। हर रोज यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान गुरुवार को धाम पर वैशाख पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा के अलावा विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला आदि ने सुबह अभिषेक, पूजन कर आठ क्विंटल से अधिक खिचड़ी का भोग लगाया। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सब्जी और रोटी आदि का वितरण देर शाम तक किया गया। गुरुवार को करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया गया। धाम पर आने वालों के लिए निःशुल्क भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण निःशुल्क किया जाता है। दरअसल यहां शिव महापुराण के दौरान एक करोड़ से ज्यादा रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए गए थे। अब ये रुद्राक्ष निःशुल्क दिए जा रहे हैं। इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं, सभी काउंटर पर भक्त लाइन लगाकर रुद्राक्ष ले रहे हैं। 8 काउंटर सामान्य लोगों के लिए और एक काउंटर दिव्यांगों के लिए बनाया गया है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रुद्राक्ष वितरित किया जाता है। एक बार लाइन में 8 से 9 हजार रुद्राक्ष दिए जाते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यहां व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। बैरिकेडिंग की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button