Newsसीहोर

Sehore News : बिना भेदभाव के वार्डों में होंगे विकास कार्य, बजट की कमी नहीं आएगी : प्रिंस राठौर

नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का किया वार्डवासियों ने सम्मान

सीहोर। राजनीति से ऊपर उठकर शहर का समुचित विकास सबका दायित्व है। उक्त विचार शहर के गंज स्थित वार्डवासियों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के स्वागत कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा शहर का विकास करना है, इसके लिए सभी पार्षदों को भी मिलकर साथ चलना होगा। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने विकास के लिए चुना है, राजनीतिक भेदभाव भुलाकर सभी पार्षद समन्वय एवं विकास के विजन के साथ आगे बढ़ें। पार्षदों को आह्वान किया अपने वार्ड में पांच बड़े बुनियादी जनहित के कार्यों को चिह्नित कर अपनी बात रखें। शहर के गंज में कुमार संटू मित्र मंडली के द्वारा जोरदार आतिशबाजी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया गया था।
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मेवाडा के अलावा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अर्जुन सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद कमलेश राठौर एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद लोकेंद्र वर्मा का भी स्वागत किया गया नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने कहा जैसा स्वागत वार्ड क्रमांक 15 में किया गया है ऐसा कहीं नहीं हुआ और उन्होंने अपने संबोधन में कि शहर का कोई भी वार्ड  विकास से अछूता नहीं रहेगा पूरे शहर को दूसरे शहरों की अपेक्षा सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा कहीं कोई पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है आप विकास कार्य करिए पैसे की चिंता मत करिए। हमारे द्वारा एक विकसित शहर की तरह हमारे शहर का विकास कार्य किया जा रहा है। पहले बारिश के दिनों में शहर जल मग्न हो जाता था, लेकिन हमारे द्वारा बारिश के जमा पानी के निकासी के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान स्वागत करने वालों में राजू सरदार, मुकेश राठौर पंकज राठौर भैया राठौर योगेश ओझा अखिल समाधिया सिमर लोकेंद्र वर्मा आनंद चौरसिया सनी विश्वकर्मा बाल किशन चीकू पांडे आदि कुमार संटू मित्र मंडली ने जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button