Sehore News : जिला स्तरीय चिंतन शिविर, पंचायत सचिवों ने मांगों के निराकरण के लिए बनाई रणनीति

सीहोर। लंबे समय से मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन उनकी मांगों का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय के करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित रायपुरा माता के दरबाार में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय से भी अपनी मांगों के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। जिस पर विधायक श्री राय ने सचिवों के काम की तारीफ की ओर मांगों का समर्थन किया। उन्होंने पंचायत में सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सचिव कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष महेश राठौर ने बताया कि जिले के पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों के निराकरण के लिए रणनीति बनाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सचिवों द्वारा अपनी मूलभूत समस्या मांगों को पूर्ण कराने हेतू शिविर का आयोजन किया गया था, इस मौके पर सचिवों ने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग संगठन के सामने रखी। यहां पर मौजूद संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी मांगों में प्रमुख है। सचिवों का विभाग में संविलियन, नियुक्ति दिनांक से छटवे वेतनमान की गणना, सातवे वेतनमान पर चर्चा की गई, पंचायत कर्मी से लेकर सचिव तक ओर 500 रुपये के अल्प मानदेय से लेकर आज सम्मान जनक वेतन मिलने के लिए किए गए लंबे संघर्ष पर चिंतन किया गया, किस प्रकार हमारे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के अथक प्रयास से सचिवों के हित मे निर्णय कराए गए, सचिवों के हित के प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा का योगदान सराहनीय है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में पद की लोलुपता में लोग नए-नए संगठन खड़े कर सचिव के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है, हमारे संघर्षशील प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे,आज की चिंतन बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि हम सभी संगठन और हमारे प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा के साथ है। शिविर के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, ओमप्रकाश शर्मा, मानवेन्द्र बुंदेला, राजकुमार नामदेव, जिलाध्यक्ष महेश राठौर, विजय त्यागी, लखनठाकुर, मुकेश पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष लखन लाल गौर, इछावर ब्लॉक से विक्रम सिंह ठाकुर, आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मण्डलोई, मांगीलाल ठाकुर, राजेंद्र फौजी, लखन लाल वर्मा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सचिव और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।