
सीहोर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिलेभर में जनसेवा शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों की शासन की अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आष्टा जनपद के ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
मंत्री श्री डंग ने कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य ग्रामीण अमला लोगों के घर-घर जाकर सर्वे करें और ऐसे लोग जो पात्र होते हुए भी वंचित रह गए हैं, उन्हें उनकी पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर तथा जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह सहित अनेक हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
इन योजनाओें से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित-
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ में शासन की विभिन्न योजनाओं से कुल 5975 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से 659 हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना से 659 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार स्वामित्व के तहत एक हजार पट्टे, नक्शा शुद्धिकरण 300, नामांतरण 15, बटवारा 04, सीमांकन 08, एलआर पीएम लिंकिंग 280, संबल कार्ड 700, आयुष्मान कार्ड 2050 तथा पेंशन के कुल 300 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की कलेक्टर से ली जानकारी-