Newsविशेषसीहोर

Sehore News : नशा करना है तो श्रीराम और श्रीकृष्ण के नाम का करो : पंडित प्रदीप मिश्रा

- नशा आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या

सीहोर। विश्व नशा निवारण दिवस के अवसर पर सीहोर के संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा उपस्थित हुए। उन्होंने संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती नशा करने वाले युवाओं सहित अन्य वर्ग के लोगों को कहा कि नशा करना है तो श्रीराम, श्रीकृष्ण के नाम का नशा करो। कहते हैं कि भगवान शिव गंजेड़ी थे, नशीले थे, लेकिन भगवान शिव भी नशा सिर्फ श्रीराम और श्रीकृष्ण का करते थे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि नशा केवल हिंदुस्तान ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी समस्या है, इसलिए नशे को छोड़कर आप सब भी श्री भगवत नाम का नशा कीजिए। यह नशा आप सबको जहां शराब, गांजा अफीम सहित अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों से मुक्ति दिलाएगा तो वहीं श्री भगवत नाम का नशा आपके जीवन का उद्धार भी करेगा, जीवन का बेड़ा पार भी लगाएगा।
दिलाई नशा छोड़ने की शपथ-
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक श्री सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी नशा निरोधक दिवस पर केन्द्र में मौजूद 200 से अधिक हितग्राहियों के सामने शपथ-पत्र का अनुमोदन कर नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं गुरु जी का संदेश है कि नशा मुक्ति भारत का निर्माण हो। कार्यक्रम का सफल संचालन नटवर कुशवाहा ने किया, वहीं आभार व्यक्त सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्रवण कुमार पचौरी ने व्यक्त किया। इस दौरान संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में उपस्थित लोगों को पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई कि वे शराब, गांजा सहित अन्य नषीले पदार्थो का नशा छोड़ कर अपने परिवारजनों को खुशियां दें, क्योंकि उनका परिवार उनके लिए दिन-रात प्रार्थना करता है। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी प्रदेशवासियों से भी नशा छोड़ने की एक अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा समाज में एक जहर है जो इंसान को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला कर इंसान की बुद्धि को दूषित कर देता है। नशा करने के उपरांत इंसान का तन और मन एकाग्र नहीं रहता। मानव अपना होश खोकर अपने पराये की परख भूल जाता है। नशा इंसान को जीवन नहीं देता। नशा तो इंसान के जीवन का नाश करता है। यदि सच में नशा करना चाहते हैं तो प्रभु भक्ति का नशा करे। जो सदा के लिए चढ़ा रहता है जो कभी नहीं उतरता। ऐसे नशे को करके हम भक्ति का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम नशा मुक्ति केन्द्र के संस्थापक वीपी सिंह और विमला सिंह ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का स्वागत किया। वहीं स्वागत भाषण केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि नशा निरोधक दिवस के मौके पर यहां पर मौजूद हितग्राहियों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा स्वयं आए हैं और अपने आशीष वचनों से उनको इस लत से छुटकारा दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आभार प्रदर्शन संकल्प वृद्धश्रम के प्रबंधक राकेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रवण कुमार पचौरी ने पंडित प्रदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

 

youtube.com/watch?v=3FCzEiS3sZw

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button